header

*अन्ना जानवरों के बाद अब खेतो में सुआरो का आतंक*

 मऊरानीपुर(झांसी) मऊ के ग्राम चुरारा मे विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें किसानों ने ज्वलंत समस्याओं को लेकर जमकर गरजे जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी थी पंचायत में प्रमुख रूप से गौशाला निर्माण पेयजल जल प्रबंधन के लिए हैंडपंप खरीफ फसल बर्बादी का प्लाट टू प्लाट सर्वे कराकर मुआवजा और क्षेत्र में सूअरों के आतंक से परेशान किसानों ने पंचायत में जमकर नारेबाजी की आंदोलन की चेतावनी दी किसानों ने पंचायत में अपनी अपनी पीड़ा एवं समस्याओं को रखा किसानों ने कहा इस कमरतोड़ महंगाई में महँगा खाद बीज डीजल कीटनाशक दवाइयां लेकर खेतो में तिली उर्द मूंग मूंगफली की फसल बोई हुई थी सूखा बेमौसम बारिश के चलते फसलों को भारी नुकसान हुआ है ऐसे में सरकार को चाहिए किसानों के खेतों का प्लाट टू प्लॉट सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा देने का प्रबंध सरकार को करना चाहिए लेकिन सरकार हम लोगों की ओर ध्यान नहीं दे रही है किसानों ने कहा हमारे गांव में सोसाइटी में खाद की किल्लत है डीएपी यूरिया खाद नहीं मिल रही है प्राइवेट बाजारों दुकानों से खाद लेकर उपयोग कर रहे हैं किसानों ने बताया गांव में लगभग 500 छुट्टा जानवर घूम रहे हैं गांव में गौशाला नहीं है खेतों की रखवाली करना मुश्किल ही नहीं अब नामुमकिन हो गया अन्ना जानवरों के चलते फसलों को बचाने के लिए किसान जान जोखिम में डाल रहे है रात दिन खेतों की रखवाली करनी पड़ती है सांप बिछुओं का खतरा है गांव में सूअरों के आतंक ने किसानों का जीना मुहाल कर दिया है मूंगफली की फसलों को नष्ट कर रहे हैं सूअरों की रोकथाम की मांग उठाई गई पंचायत में फसलों की रखवाली करने में कब घटना घट जाए कोई नहीं जानता किसानों ने पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए कहा 15 दिनों में हमारी समस्याओं का निराकरण न होने पर तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया जाएगा पंचायत को संबोधित करते हुए शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा भाजपा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है कमरतोड़ महंगाई किसानों के लिए जी का जंजाल बन चुकी है खेती की लागत दुगनी हो गई है उपज के दाम बढ़े नहीं है महंगाई आसमान छू रही है खाद बीज डीजल पेट्रोल गैस सिलेंडर से लेकर बच्चों की पढ़ाई लिखाई कॉपी किताब कपड़ों का खर्चा बड़ा है ऊपर से फसल बर्बादी ने किसानों की कमर तोड़ दी किसान आज महंगाई और मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है अन्ना जानवरों की धमाचौकड़ी से परेशान है सरकार तत्काल गौशाला बनवा कर बर्बाद फसलों का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दें अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी पंचायत में प्रमुख रूप से आनंद पांचाल बाबूलाल कुशवाहा काशीराम कुशवाहा दादा मातादीन कुशवाहा पुष्पेंद्र श्रीवास महेश श्रीवास हरिश चंद्र मिश्रा प्यारेलाल बेधड़क किशोरी लाल यादव शेखर राज बडोनिया दयाराम सोनी  जगत सिंह भदोरिया बिन्दे कुशवाहा गोकुल श्रीवास महिपाल कुशवाहा भूपेंद्र श्रीवास राजू परिहार मुन्नी कुशवाहा सटटू पंचाल अशोक कुशवाहा लक्ष्मी पंचाल मनीराम श्रीवास अरविंद पंचाल आलम कुशवाहा गोलू श्रीवास मानवेंद्र कुशवाहा छबीले श्रीवास मुकेश कुशवाहा सुकलाल श्रीवास घासीराम श्रीवास अनु पांचाल जगदीश पांचाल हरीश चंद्र साहू पंचू कुशवाहा प्रेम प्रकाश साहू जयकरण कुशवाहा सुंदरलाल पांचाल मनोज पांचाल मनीष पांचाल पप्पू पाल मनीष पाल सलिल खरे खरे हरपाल साहू पुष्पेंद्र साहू दयाल कुशवाहा वालादीन कुशवाहा प्रदीप कुशवाहा दीपू श्रीवास आशीष श्रीवास हरदेस साहू संतोष साहू सुरेश साहू केशव कुशवाहा राकेश कुशवाहा जगदीश ठाकुर संदीप धनु कुशवाहा बाल मुकुंद अरविंद हल्ले कुशवाहा जमुना कुशवाहा सहित कई महिला किसान उपस्थित रही।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.