header

*नरेंद्र दमेले के नेतृत्व में अनुराग शर्मा के मनोनयन पर हर्ष जताया*

 मऊरानीपुर(झांसी)सांसद अनुराग शर्मा के राष्ट्रमंडल संसदीय संघ कोषाध्यक्ष बनने पर मिठाई बांटी गई मऊरानीपुर भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैयालाल मोदी के मुख्य आतिथ्य एवं निवर्तमान नगर अध्यक्ष नरेंद्र दमेले की  अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें देश के प्रसिद्ध उद्योगपति झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र के जनप्रिय लोकप्रिय सांसद अनुराग शर्मा को सीपीए राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का कोषाध्यक्ष चुने जाने पर भारी हर्ष व्यक्त किया गया ढोल बजाकर गोले दाग कर सभी को मिठाई बांटी गई देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया प्रमुख वक्ताओं में कृष्ण कुमार पुरवार रामस्वरूप मिश्रा मिथलेश सिंह सेंगर प्रागीलाल अहिरवार अखिलेश सेठ जयशंकर देवल्या महेंद्र पाठक  राजेंद्र राहुल रामलखन दुबे ने कहां प्रधानमंत्री मोदी जी ने विश्व पटल पर बुंदेलखंड को महत्व दिलाकर किया गौरांवित अति  पिछड़े बुंदेलखंड क्षेत्र के उच्च शिक्षित बहुमुखी प्रतिभा के धनी सांसद अनुराग शर्मा को सीपीए राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का प्रतिनिधि  बना कर इस अति पिछड़े क्षेत्र को उन्नति का मौका दिया उनके बनने से निश्चित रूप से बुंदेलखंड क्षेत्र के साथ-साथ देश का भी बेहतर प्रशासन लोकतंत्र साक्षरता मानव अधिकार मुक्त व्यापार विश्व शांति आदि कई क्षेत्रों एवं आर्थिक औद्योगिक  उत्थान होगा विकास एवं उन्नति अवश्य रूप से होगी नए आयाम स्थापित किए जाएंगे बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे वीरेंद्र अग्रवाल अशोक सिंह परिहार अखिलेश शर्मा सुरेश चंद मिश्रा अनुज नायक आयुष श्रीवास हरिमोहन दुबे पार्षद देशराज सुल्लेरे ओमप्रकाश पोद्दार मनोज मिश्रा कैलाश राजपूत रामबिहारी सक्सेना एड. अमित चतुर्वेदी महेश बरार वेद प्रकाश गुप्ता अशोक वर्मा रोहित सोनी गोपाल ताम्रकार दीनदयाल साहू प्रेम नारायण कुशवाहा लक्ष्मण मौर्य रामाधीन कुशवाहा मोनू बरार जामे अजहर ललित मोहन यादव राधे नापित संतोष राजपूत रानू तिवारी विक्की त्रिपाठी कन्हैया लाल भास्कर राकेश श्रीवास बाबा धीरेन्द्र झा रामकुमार सोनी  राकेश साहू भागीरथ पाल बल्लू नापित फूलसिंह रैकबार आदि मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.