header

*सुनार को मंहगा पड़ा दबंगो के जेवर बनाना*

 मऊरानीपुर(झांसी) ग्राम व चौकी गु ढा थाना लहचूरा निवासी अंजुल पुत्र योगेंद्र कुमार सोनी ने सीओ के नाम दिए प्राथना पत्र में बताया कि वह ऑर्डर पर सोने चांदी के जेवर बनाने का काम मजदूरी पर करता है बताया कि उसने अब से तीन साल पूर्व अप्रैल 2019 में गांव निवासी ब्यक्ती के कहने पर उसके सोने के जेवर बनाए थे।उस समय रूपए कम पड़ने पर गांव का होने के नाते दो माह के लिए 1 लाख 32 हजार रूपए उधार कर जेवर दे दिए। तय समय पर रूपए मांगे तो उसे टर काया गया लगातार मांगने के बाद भी तीन साल तक उसके रूपए नहीं दिए।पीड़ित अंजुल ने बताया कि गत 12 सितम्बर 22 को वह सम्बन्धित व्यक्ति के घर उधारी के रूपए मांगने गया तो उक्त व्यक्ति ने सोने के जेवर मे खोट होने की बात कहकर 41 ग्राम सोने के जेवर वापस कर तुरन्त हिसाब करने को कहा इस पर उसने मौके पर ही हिसाब कर दिया। इसके बावजूद उक्त व्यक्ति अलग से जबरन दो लाख रुपए मांगने लगा जब उसने विरोध किया तो अपने पुत्र व अन्य लोगो के साथ मिलकर घर के अंदर खींच लिया व बेरहमी से लाठियो लात घूंसो से मारपीट करने लगे।आरोपियों ने फोन लगाकर मां से दो लाख रुपए मगानें का दबाव बनाया जब उसने मां विमला देवी को सूचित किया व पूरी बात बताई तो मां विमला के आते ही उसे भी घर के अंदर खींचकर उसके साथ भी मारपीट गाली गलौज करते हुए दो लाख रुपए रंगदारी के न देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए बनधक बना लिया पीड़ित अंजुल के अनुसार बचने के लिए उसने हामी भर दी व आरोपियों के चंगुल से छूट कर घायल हालत में गु ढा चौकी गया जहां सुनवाई न होने पर लहचूरा थाने गया।आरोप लगाया कि थाने में प्राथना पत्र लेने व डाक्टरी परिछन्न से मना करते हुए सजातीय आरोपियों को बचाने का काम किया।इस पर वह मां विमला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मऊ रानीपुर आया यहां उपचार व डाक्टरी कराई।पीड़ित के अनुसार उसके द्वारा की गई कार्यवाही की भनक लगते ही आरोपी पुनः उसके घर आए व शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए कहा कि यदि गांव में रहना है तो खामोश रहो वर्ना गांव छोड़कर भागना पड़ेगा।पीड़ित ने सीओ से मांग की है कि उक्त मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करवाई जाए।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.