header

भाजपा सरकार में किसानो की हालत दयनीय*

 मऊरानीपुर(झांसी)ब्लॉक बंगरा के गांव चौकरी में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी किसानों ने पंचायत में चिंतन मंथन करते हुए कहा साहब कमरतोड़ महंगाई में खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है इस वर्ष समय पर बारिश ना होने के चलते ब्लॉक बंगरा क्षेत्र में आधी से भी कम जमीनों की बुवाई हुई है जिन खेतों की बुवाई हो गई है उनमें खरीफ की फसल उगी नहीं है जो थोड़ी बहुत उगी है बारिश लेट होने से वह भी फसलें सूख रही हैं पंचायत मैं किसानों ने मांग की शासन तत्काल खेतों के प्लाट टू प्लाट सर्वे कराए और किसानों की छतीपूर्ति हेतु मुआवजा दिलाया जाए पंचायत की अध्यक्षता करते हुए वीरपाल सिंह चौकरी ने कहा किसानों ने खरीफ फसल में महंगा डीजल महंगा बीज खाद लेकर हाड़तोड़ मेहनत कर सूखे को झेलता हुआ अपने खेतों में फसल बोई थी जो उगी नहीं है किसान हताश और निराश है और सरकार की ओर उम्मीद लगाए बैठा है, पंचायत में किसानों ने अपनी पीड़ा को व्यक्त करते हुए बताया साहब रबी फसल में हम लोगों ने दंतेवाड़ा मटर बोली थी जिसका बीज हम लोगों ने ₹8000 से लेकर ₹13000 प्रति कुंटल का बीज लेकर अपने खेतों में दंतेवाड़ा मटर की फसल बोई थी जब मटर की फसल तैयार हुई तब दंतेवाड़ा मटर के दाम बहुत गिर गए जिससे हम लोगों की लागत नहीं निकल रही है सरकार मटर के दाम बढ़ाए पंचायत को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा भाजपा सरकार 2022 में किसानों की आमदनी दुगनी करने का दावा कर रही थी जो धरातल से गायब है आज आय का पता नहीं है लेकिन महंगाई और खेती की लागत जरूर दुगनी हो गई है आज किसान मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है उपज अच्छी न होने और महंगाई आसमान पर है, किसान की उपज का सही मूल्य नहीं मिल रहा है किसान आज अन्ना जानवरों विद्युत कटौती सरकारी योजनाओं बीमा क्लेम मुआवजा आदि समस्याओं से जूझ रहा है सरकार ने किसानों को असहाय छोड़ दिया है किसानों को बीमा क्लेम बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा देने में भाजपा सरकार पूरी तरह नाकाम किसानों की समस्याओं का निराकरण ना होने पर कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी पंचायत में प्रमुख रूप से गोविंद शुक्ला भोगी राम परम लाल बिहारी लाल इंद्रपाल सिंह जानकी श्यामलाल रामकुमार प्रकाश पटेल उस्मान खान पुष्पेंद्र कुशवाहा हर नारायण कुशवाहा मोहनलाल कुशवाहा बंशीधर रामेश्वर प्रजापति पजन पटेल मनी अहिरवार रघुवर दयाल संजय कुमार रामप्रताप पटेल दीनदयाल अहिरवार लालू राम अहिरवार शैलेंद्र सीताराम हरदयाल विजय श्रीवास वीरपाल सिंह हरदास कुमार धोनी प्यारेलाल बेधड़क नंदराम खंगार हरिशचंद्र मिश्रा बिहारी सिंह तोमर प्यारेलाल बेधड़क नत्थू सिंह तोमर शेखर राज बड़ोनिया अनु कुशवाहा किशोरी लाल यादव सहित सैकड़ों किसान उपस्थित है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.