header

भारतीय हलधर किसान यूनियन की बैठक सम्पन्न*

मऊरानीपुर(झांसी) गरोठा रोड स्थित बसेरा कॉलोनी स्थित अरविन्द सिंह परिहार के आवास में भारतीय हलधर किसान यूनियन की एक बैठक बलवंत सिंह तोमर जिलाध्यक्ष झांसी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव श्री हीरा सिंह भदौरिया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित बुंदेलखंड अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह भदौरिया ने भाग लिया। 
बैठक में प्रमुख रूप से अरविन्द सिंह परिहार , मानवेन्द्र सिंह भदौरिया 'मोनू ' प्रभारी बुंदेलखंड,अभिषेक सिंह राजावत(पाठक पुरा), जितेन्द्र वर्मा(दमेले चौक),जयपाल सिंह सोलंकी 'लल्ला राजा '(चौमुखी माता मंदिर) , सुमित यादव(गांधीगंज), घनेन्द्र सेंगर(घाट लहचूरा), कादर ख़ान(देवरी मोहल्ला , रानीपुर), बृजकिशोर कुशवाहा(देवरी मोहल्ला, रानीपुर),गजेन्द्र पटेल( महोबकंठ, जिला - महोबा), प्रिंस सेंगर(गरौठा चौराहा) तथा श्री महेश सेंगर(गरौठा चौराहा) आदि ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए बुंदेलखंड अध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा कि हम आप सभी अभी तक भाकियू(भानू) में काम कर रहे थे, किन्तु उस संगठन में बढ़ रही अनुशासनहीनता और तानाशाही के कारण हम आप सबने अपना -  अपना त्यागपत्र देकर सर्व सम्मति से नया संगठन भारतीय हलधर किसान यूनियन बनाया है। इसलिए हम आप सबको पूरी लगन,ईमानदारी और निष्ठापूर्वक समर्पण भाव से संगठन को आगे बढ़ाना है और यह बात सदैव याद रखनी है कि हमारा यह संगठन  अराजनैतिक है, हमारे साथ सभी राजनैतिक पार्टियों के सम्मानित किसान है तथा सभी जातियों के सम्मानित किसान हैं। इसलिए हम आपको न तो किसी राजनैतिक पार्टी की आलोचना या तारीफ करनी है और न ही किसी जाति विशेष की।हमारी आपकी एक ही जाति है - *किसान ,संगठन का एक ही नारा है  *जो किसान की बात करेगा। वही देश में राज करेगा
मुख्य अतिथि हीरा सिंह भदौरिया राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव ने सभी सम्मानित पदाधिकारियों को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित कर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और सभी पदाधिकारियों से एक माह के अन्दर पूरी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ( सभी प्रकोष्ठों सहित) का मनोनीत कर अवगत कराने तथा अपनी - अपनी चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों में *भारतीय हलधर किसान यूनियन* की पट्टी अपने पदनाम तथा फोटो सहित लगाने की अपील की।
मुख्य अतिथि ने अवगत कराया कि पहले हमें रजिस्ट्रार कार्यालय से *हलधर  किसान यूनियन* नाम दिया गया था, किन्तु बाद में कम्प्यूटर में इस नाम का रजिस्ट्रेशन पहले से होना पाया गया, इसलिए अब हमें *भारतीय हलधर किसान यूनियन* नाम अधिकृत रूप से प्राप्त हो गया है। शीघ्र ही इस नाम से हमारा संगठन पंजीकृत होकर हमें रजिस्ट्रेशन नम्बर मिल जायेगा। इसके बाद अधिकृत रूप से लेटरपेड,परिचय पत्र,नियुक्ति प्रमाण पत्र तथा सदस्यता शुल्क रसीद आदि छपवाकर उपलब्ध करा दिए जायेंगे। मुख्य अतिथि ने अवगत कराया  कि प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को मासिक बैठक अनिवार्य रूप से करें और जो बिना पूर्व सूचना के लगातार तीन बैठकों में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराते, उनसे अनुपस्थिति का कारण पूंछ कर संतोषप्रद जवाब न मिलने पर संगठन के दायित्व से मुक्त कर दें तथा किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु शासन के निर्देश से  प्रत्येक जिले में प्रत्येक माह दो सम्पूर्ण समाधान दिवस(तहसील दिवस),दो समाधान दिवस(थाना दिवस) तथा एक किसान दिवस जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए जाते हैं, जिनमे उपस्थित होकर किसानों की समस्याओं का समाधान कराएं।
बैठक का संचालन जितेन्द्र वर्मा ने किया और अरविन्द सिंह परिहार द्वारा सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए सभाध्यक्ष द्वारा बैठक स्थगित करने की घोषणा की गई।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.