header

बारिश से ग्राम अटारन मूसलाधारके घर व खेत जलमग्न*

 मऊरानीपुर(झांसी) मऊरानीपुर के गांव अटारन में आज रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश के चलते गांव अटरन में किसानों के घरों व खेतों में पानी भरने से लाखों रुपए की हानि हुई है इस हानि की जिम्मेदारी झांसी से खजुराहो तक हाईवे बनाने वाली पीएनसी कंपनी की है किसान आज अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है ग्रामीण किसानों ने इसकी सूचना उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार को दी परिहार सुबह ही गांव पहुंचे दल बल के साथ पूरे गांव का निरीक्षण किया किसानों की पीड़ा सुनी पीड़ा सुनकर इसकी सूचना उप जिला अधिकारी मृत्युंजय नारायण मिश्रा जी को फोन के माध्यम से दी जिस पर उपजिलाधिकारी जी ने लेखपालों को आदेशित किया कि मौके पर जाकर किसानों की हुई क्षति का आकलन करें और बताएं। किसानों ने इस हुई हानि का पुरजोर विरोध करते हुए गांव में प्रदर्शन किया पीएनसी कंपनी शासन प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर प्रदर्शन किया और  अल्टीमेटम दिया है। अगर नुकसान की भरपाई और पीएनसी कंपनी रोड के किनारे नाली पानी निकासी की व्यवस्था नहीं करती तो तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी ग्राम अटारन के हरिचरण तुलसीदास छोटेलाल घनश्याम रक्षपाल सतेंद्र खेमचंद ने बताया साहब हम सभी किसानों के घरों में पानी घुस गया है पानी भरने से बड़ा नुकसान हुआ है वही गांव के हल्के हरिश्चंद्र हरिदयाल मुन्नालाल मामा दयाराम हलके भागवत स्वामी राम कुमार लखन प्रेमदास चिरंजी माते हरिश्चंद्र रामलाल हरि जैसे कई किसानों ने बताया हमारे खेतों में पानी अधिक भर जाने से फसलें बर्बाद हो गई किसानों की पीड़ा को सुनते हुए उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा पीएनसी कंपनी शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते हाईवे के किनारे नाली का निर्माण ना होना पानी निकासी ना होना मूल कारण रहा आज किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है इसलिए इस नुकसान की भरपाई पीएनसी कंपनी व शासन प्रशासन करें अन्यथा की स्थिति में  तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में विशाल धरना प्रदर्शन होगा प्यारेलाल बेधड़क कुशवाहा किशोरी लाल यादव शिव नारायण सिंह परिहार शेखर राज बडोनिया रामाधार निषाद हरीश चंद्र मिश्रा बिहारी सिंह तोमर चेनु कुशवाहा मुकेश कुशवाहा भगवानदास बुनकर सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.