header

11 हजार हाई टेंशन तारो के बीच दहशत मे ग्रामीण*

 मऊरानीपुर(झांसी)विद्युत विभाग द्वारा ग्यारह हजार वोल्टेज वाली विधुत लाइन को भदरवारा गांव के खिरक ऊसरन में लूज होने व जर्जर होने के कारण आये दिन लाइन के करेंट से हताहत होता रहता है इसको सही करवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिये लेकिन बिजली विभाग की अपने कार्य के प्रति लापरवाही वाली शैली के चलते करंट लगने की घटनाएं हो रही है इसी क्रम में किसान महेन्द्र पुत्र फुंदी रैकवार को ग्यारह हजार वोल्टेज की लाईन से करंट लगा जिसमें वह पहले लाईन से चिपक गया और उसके बाद जब वह लाइन से छुटा तो सीधे जमीन पर जा गिरा जिससे के कारण उसका शरीर पूरा झुलस गया और जमीन पर गिरने से चेहरा पीट व पैरों में चोट लग गई । पीड़ित ने उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर, एक्सियन व एसडीओ विद्युत विभाग मऊरानीपुर के समझ किसान कांग्रेस के बैनर तले पीड़ित व ग्रमीणों ने ज्ञापन जिलाधिकारी झाँसी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपते हुए अपनी पीड़ा को रखा और क्षतिपूर्ति राशि दिलाये जाने की मांग व ग्यारह हजार वोल्टेज की लाईन में कार्य शिथिलता व लापरवाही बरतने वाले विधुत अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त विधिक कार्यवाही करने की मांग की । उप्र किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा कि पीड़ित किसान को तत्काल क्षतिपूर्ति मुआवजा दिलाया जाए व जर्जर व लूज ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन को अविलंब दुरुस्त किया जाये दुरूस्त न होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। किसान सेवक शेखर राज बडौनियां ने कहा कि विद्युत विभाग ने समय से जर्जर व लूज ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन को दुरुस्त न करने से करंट लगने की घटनाएं जारी है इस कार्य में लापारवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त विधिक कार्यवाही करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
मौके पर महेन्द्र, फुन्दी लाल, मातादीन, प्यारेलाल बेधड़क, रामाधार निषाद, चैनू कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा, किशोरी लाल यादव, गजेन्द्र यादव, भगवान दास, लाडकुंवर, हरिश्चंद्र मिश्रा, ‌पप्पू राय,राजेश, नारायण सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.