header

*किसानो ने धरना देकर प्रशासन की कार्यशैली पर दागे सवाल*

   मऊरानीपुर(झांसी)तहसील मऊरानीपुर प्रांगण में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन हुआ जिसमें समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की गई मथुपुरा के किसानों की भूमिधरी जमीन का अधिग्रहण किए बिना मुआवजा दिए बिना पीडब्ल्यूडी विभाग सिंचाई विभाग बुलडोजर चला रहा है किसानों के खेतों से मिट्टी उठा रहा है किसानों की भूमि धरी जमीन का मुआवजा दिए बिना ठेकेदारों द्वारा किसानों के खेतों में बुलडोजर चलाया जा रहा है जिसके विरोध में आज तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता व किसानों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए समस्याओं का ज्ञापन मुख्यमंत्री सिंचाई मंत्री लोक निर्माण मंत्री जिला अधिकारी झांसी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी मृत्युंजय नारायण मिश्रा मऊरानीपुर को सौंपा जिसमें मांग की गई पीडब्ल्यूडी द्वारा मऊरानीपुर खदीयन चौराहे से लेकर रोनी चुरारा मथुपरा टकटोली मेंलवारा खजरी तक बनाए जा रहे 22 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण में मथुपरा गांव वासियों की पीड़ा को अनदेखा ना किया जाए बल्कि गांव वासियों की पीड़ा को देखते हुए मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया जाए और चौपाल लगाकर मथुपरा के किसानों की जमीन का निष्पक्ष जांच करवाई जाए और पीडब्ल्यूडी विभाग की भूमि पर सड़क निर्माण कराया जाए ना कि किसानों की भूमि धरी जमीन पर सड़क निर्माण कराया जाए किसानों की समस्याओं का निष्पक्ष जांच कराकर समस्याओं का निराकरण किया जाए। जिस पर  उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर ने कहा गांव में ही चौपाल लगाकर किसानों की समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा जब तक निराकरण नहीं होगा तब तक रोड नहीं बनाया जाएगा।उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर किसान माने और ज्ञापन देकर धरना समाप्त।
धरना प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा सिंचाई विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग ठेकेदारों की तानाशाही के चलते जबरन किसानों की भूमि धरी जमीन पर बुलडोजर चलाया गया किसानों के खेतों से मिट्टी उठाई गई किसानों के पेड़ काटे गए जो सीधे-सीधे गुंडई है जिसको किसान कांग्रेश बर्दाश्त नहीं करेगी परिहार ने कहा आज लगातार दूसरी बार मथुपुरा के किसानों की समस्याओं का निराकरण ना होने पर धरना प्रदर्शन किया गया है अगर किसानों की समस्याओं का शासन प्रशासन निराकरण नहीं करता है तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । मौके पर शिव नारायण सिंह परिहार किसान सेवक शेखर राज बडोनिया प्यारेलाल बेधड़क नाथू सिंह तोमर अच्छेलाल रविंद्र सिंह परिहार अहिरवार मुकेश कुमार अहिरवार परिक्षित आर्य रघुराज सिंह रविंद्र सिंह भगवत सिंह चितावत धर्मेंद्र सिंह सज्जन सिंह बंसी ढीमर राजेंद्र परिक्षित लोकेंद्र सिंह यादव जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग ब्रजेन्द्र सिंह परिहार अनिल यादव दिनेश कुमार धर्मपाल सिंह मथुपरा चेनु कुशवाहा बुढ़िया चंद्रपाल सिंह मथुपुरा किशोरी लाल यादव मुकेश कुशवाहा रामशरण मुन्नालाल रामकिशोर बालकिशन चंदू घनश्याम हरीश चंद्र मिश्रा बिहारी सिंह तोमर रामाधार निषाद सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.