header

*साली की शादी में ससुराल गए युवक की हत्या का आरोप

मऊरानीपुर(झांसी) साली की शादी में ससुराल गए युवक की हत्या कर शव जला देने का मामला सामने आया है।इस मामले में थाना टोडी फतेहपुर की भूमिका व कार्यशैली को मृतक के पिता रघुराज पुत्र नारायण दास निवासी गेड़ा कॉलोनी मऊ देहात ने कटघरे मै खड़ा करते हुए पुत्र की हत्या का केस दर्ज कर निपच्छ जांच की मांग की है।मूल निवासी ग्राम शंकर गड़ थाना   गरो ठा हाल निवासी गेडा कॉलोनी मऊ देहात थाना मऊ रानीपुर निवासी ने सीओ के नाम दिए पत्र मे बताया कि उसके पुत्र संजय की शादी 18 फ़रवरी 22 को ग्राम एवनी थाना टोडी निवासी की पुत्री के साथ हुआ था।शादी के बाद से ही बहू व बेटे के बीच मधुर सम्बन्ध रहे।बताया कि उसके यहां अब से एक माह पूर्व ग्राम एवनी मे समधी की पुत्री की शादी के निमंत्रण मे उसका पुत्र संजय अपनी पत्नी सहित 7 जून 22 को बाइक से गया था।शादी के बीच हो रही रस्मो के दौरान संजय ने पत्नी को अन्य दूर दराज के रिश्तेदारों के साथ खुलकर हंसी मजाक करते देखा तो पत्नी को एकांत में बुलाकर समझाया लेकिन उसने एक नहीं सुनी।आरोप के अनुसार इस बात को लेकर संजय की अपने साले से बहस व कहा सुनी से लेकर गाली गलौज तक हुई इस पर संजय अकेला वापस बाइक से घर मऊ आ गया।जब शादी वाले ग्राम एवनी मे संजय नहीं दिखा तो ससुर व पत्नी ने फोनकर उसे वापस शादी में शामिल होने बुलाया व कहा कि शादी मे हंसी मजाक तो चलता ही रहता है।तमाम मान मनुहार पर संजय मऊ से अपने रिश्तेदार के साथ बाइक क्रमांक यू पी 93 बी बी 3552 से 8 जून को ग्राम एवनी चला गया जहा साले सहित उसके अन्य रिश्तेदारों ने शराब पी।पीने के दौरान संजय के साले ने कहा कि तुमने मेरी बहिन की बदनामी सभी रिश्तेदारों के सामने की है इसी बात पर विवाद फिर बड गया आरोप लगाया कि साले ने अपने साथियों सहित संजय के साथ मारपीट कर दी।इसी दौरान ससुर भी आ गया जिसने दामाद संजय से गुस्सा जाहिर करते हुए जान से मार देने की धमकी दे डाली इस पूरे घटना क्रम में संजय की पत्नी ने खामोशी के साथ मायके वालो का साथ दिया।मृतक संजय के पिता ने बताया कि शादी के दिन देर शाम संजय को शराब पिलाकर साले,,ससुर व अन्य रिश्तेदारों ने हत्या करने का ताना बाना बुना।इसकी भनक संजय व उसके साथ गए रिश्तेदार को लगी तो दोनों नशे में ही ससुराल से अपनी बाइक से पत्नी को छोड़ कर मऊ आने के लिए जैसे ही निकले वैसे ही संजय के साले अपने साथियों सहित बीच रास्ते पहुंच गया व संजय को पकड़कर बाइक से पेट्रोल निकालकर उस पर डालते हुए जिंदा जला दिया।पीड़ित पिता ने बताया कि संजय के साथ गए रिश्तेदार ने घटना देखी व मऊ फोन कर कहा कि संजय को जला दिया है उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ ले जाया गया है।जब पिता अस्पताल पहुंचा तो संजय जला पडा था डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना टोडी पुलिस को दी गई जिस पर मृतक संजय का शव कब्जे में लेकर पी एम् करवाया व प्राथना पत्र थाने आकर देने को कहा।पीड़ित पिता के अनुसार जब वह थाने गया तो उसे दो हफ़्ते तक केस ही नहीं लिखा न ही मौका मुआयना किया।थाने से थककर पीड़ित पिता रघुराज आज सीओ अरुण कुमार चौरसिया से मिला उन्हे पूरी घटना से अवगत कराते हुए हत्या मे शामिल लोगो के नाम बताए इस पर सीओ ने तत्काल थाना टोडी को आदेशित कर जांच आख्या देने को कहा है। *इस घटना में पीड़ित पिता ने बताया कि संजय के साथ हुए विवाद से लेकर हत्या होने व उसके बाद हुए अंतिम संस्कार से लेकर विभिन्न रस्म संस्कार में बुलाने के बाद भी उसकी बहू आज तक मायके से मऊ नहीं आईं।उसने बहू की ओर शक की सुई घुमाई है*
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.