header

तीन हजार की आबादी वाला गांव कदौरा सरकारी योजनाओं से कोसों दूर*


मऊ रानीपुर(झांसी)ग्राम कदौरा में आज किसानों की ज्वलन्त समस्याओं को लेकर विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें किसानों ने समस्याओं को लेकर चिंतन मंथन करते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की 15 दिनों में समस्याओं का निराकरण न होने पर विकासखंड मऊरानीपुर का घेराव करने की घोषणा की लगभग 3000 की आबादी वाला ग्राम कदौरा मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है गांव के चारों ओर रोड उखड़ गई है रास्ते खराब हो गए हैं पैदल निकलना मुश्किल हो गया है किसान बच्चे बुजुर्ग परेशान हैं बार-बार शिकायत के बाद भी गांव के चारों और रोड का निर्माण नहीं हो पा रहा है बारिश के समय में निकलना मुश्किल हो गया गांव में लगभग 300 छुट्टा जानवर घूम रहे हैं गांव में गौशाला ना होने से यहां का किसान रात दिन अपने खेतों में अपनी खरीफ की फसल की रखवाली कर रहा है आज पंचायत में किसानों ने सरकार के विकास की पोल खोल दी किसानों ने कहा बिजली रोड गौशाला निर्माण की समस्याओं से हम लोग कई वर्षों से जूझ रहे हैं हमारी सुनने वाला कोई नहीं है हमारे गांव में 8 वर्ष पूर्व सरकारी अस्पताल बनाया गया था वह अस्पताल कभी नहीं खुलता न ही अस्पताल में किसी का इलाज होता है समस्याओं से जूझ रहे गांव के किसानों ने अपनी समस्याओं का निराकरण कराने के लिए पंचायत में चिंतन मंथन किया और 15 दिनों बाद जिम्मेदारों के घेराव की घोषणा की। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है मुख्यमंत्री जी गांव गांव गौशाला बनवाने का दावा कर रहे हैं गड्ढा मुक्त रोड़ की बात कर रहे हैं 22 घंटे बिजली देने की बात कर रहे हैं लेकिन धरातल पर घोषणाएं गायब हैं। किसान मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है किसानों ने हाड़ तोड़ मेहनत कर के खेतों में इस कमरतोड़ महंगाई में खरीफ की फसलें बोई है अब अन्ना जानवरों के कहर ने किसानों की नींद उड़ गई है किसान रात दिन खेतों की रखवाली कर रहा है अभी तक गांव में गौशाला का निर्माण नहीं हुआ है 15 दिनों में गौशाला का निर्माण और गांव के जर्जर रोड का निर्माण नहीं होता है तो विकास खंड मऊरानीपुर का किसान कांग्रेस घेराव करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी पंचायत में प्रमुख रूप से संतोष सोनी परशुराम विश्वकर्मा सरजू प्रसाद रायकवर  घनश्याम दास रामस्वरूप सोनी काशी प्रसाद धनु बाल किशन भगवान दास देव प्रकाश शंकर लाल प्रमोद कुमार सोनी जितेंद्र कुमार परमानंद जोगेंद्र अजय कुमार राकेश साहू राहुल लक्ष्मण यादव महेश पाल शिवचरण अर्जुन प्रसाद बालकिशुन बालचंद्र कोटेदार जयंत प्रहलाद साहू राम प्रसाद साहू बृजकिशोर मानवेंद्र श्रीवास हिरदेश सोनी हरगोविंदास जितेंद्र कुमार बाबूलाल घनश्यामदास पाल पूर्व प्रधान दिनेश कुमार बादल हरदयाल अहिरवार हरगोविंद अहिरवार मुन्ना लाल कुशवाहा दीनदयाल शेखर राज बड़ोनिया प्यारेलाल बेधड़क रामाधार निशाद किशोरी लाल यादव बिहारी सिंह तोमर हरिशचंद्र मिश्रा सहित सैकड़ों किसान पंचायत में उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.