header

*समस्याओं के मकड़जाल में उलझा है ग्राम खंदरका*

मऊरानीपुर(झांसी)4000 आबादी वाला खंदरका गांव लगभग 10 दिनों से अंधेरे में है किसानों की ज्वलंतव समस्याओं को लेकर विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें प्रमुख रुप से गौशाला निर्माण रोड निर्माण श्मशान घाट निर्माण मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराए जाने हेतु गांव के ट्रांसफार्मर महीनों से फूंके होने के कारण किसानों ने आज गांव में किसान पंचायत में चिंतन मंथन करते हुए आंदोलन की घोषणा की पंचायत में किसानों ने बताया विद्युत विभाग की तानाशाही गुंडई के चलते फूंके हुए ट्रांसफर बदले नहीं जा रहे हैं कई दिनों से हमारा गांव अंधेरे में डूबा है आने जाने के लिए रोड उखड़ गया है रोड बनवाया जाए हमारे गांव में गौशाला ना होने से अन्ना जानवरों से रात दिन खेतों की रखवाली कर रहे हैं फिर भी फसल नहीं बचा रहे हैं गांव में गौशाला बनवाई जाए हमारे गांव में नरेगा में हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए गांव में हर घर नल योजना के अंतर्गत बिछाई गई पाइप लाइन की जांच कराई जाए किसानों ने कहा गांव में सिर्फ एक मोहल्ले में डाल कर फोटो खिंचा कर चले गए किसानों ने बताया खंदरका गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास 25 केवीए की डीपी 1 माह से फुकी है आज तक नहीं बदली गई कई बार विद्युत विभाग को अवगत कराया गया लेकिन आज तक डीपी नहीं बदली गई किसानों ने पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए कहा हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं होगा तो मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है आज किसान विद्युत की अघोषित कटौती विभाग की तानाशाही गुंडई दबंगई के चलते विद्युत चेकिंग बिल वसूली के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है अन्ना जानवरों कमरतोड़ महंगाई से परेशान है किसानों की जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं होगा तो किसान कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी विद्युत विभाग का घेराव करेगी पंचायत में प्रमुख रूप से रमाकांत दुबे वृंदावन राजपूत रामपाल पाल चरण पाल अरविंद अहिरवार पुष्पेंद्र राजपूत इंद्रपाल बाबूलाल आर्य परमानंद अहिरवार दीपेंद्र रावत खेमचंद आर्य हर प्रसाद पाल धर्मेंद्र अहिरवार कृष्णकांत दुबे दशरथ आर्य शिवदयाल अहिरवार गयादीन आर्य उमाकांत दुबे महेंद्र पाल लल्लू पाल गोरेलाल श्रीवास रानू दुबे ज्वाला अहिरवार मोहित कुमार प्यारेलाल बेधड़क किशोरी लाल यादव शेखर राज बडोनिया रामाधार निषाद हरीश चंद्र मिश्रा प्रहलाद सिंह यादब चेनु कुशवाहा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.