header

*मजबूर असहाय किसानो की जमीन छीनी जा रही है योगी सरकार में*

  मऊरानीपुर(झांसी) ग्राम मथुपरा में विशाल किसान पंचायत का आयोजन हुआ जिसमें किसानों ने ज्वलंत समस्याओं को लेकर जमकर नारेबाजी की जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी थी पंचायत में प्रमुख रूप से भुंमधरी जमीन जबरन छीनने का आरोप सिंचाई विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग पर लगाया किसानों ने बताया पंचायत में खदीयान चौराहा मऊरानीपुर से लेकर खजरी तक बनाए जा रहे लगभग 22 किलोमीटर लंबे रोड में चुरारा से मथुरा के बीच में किसानों की भूमि धरी जमीन रोड बनाने के लिए ली जा रही है जिसका मुआवजा नहीं दिया गया बिना पूछे जबरन किसानों की जमीनों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है जिसकी शिकायत विगत 1 माह पूर्व तहसील प्रांगण में किसानों ने धरना प्रदर्शन ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कराया था लेकिन अभी तक किसानों की कोई सुनवाई नहीं हुई किसानों ने आज गांव में पंचायत बुलाकर जिम्मेदारों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कल तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में धरना प्रदर्शन करेंगे हमारी भूमि धरी जमीन जबरन छीनी जा रही है जो हमारे साथ सरासर अन्याय है गलत है किसानों ने कहा सरकार पीडब्ल्यूडी विभाग सिंचाई विभाग पहले हमें हमारी जमीन का मुआवजा दे फिर रोड बनाये। किसानों ने बताया साहब हमारे पास जीवन यापन करने के लिए सिर्फ जमीन का ही सहारा है जिस पर हम लोग खेती किसानी कर के अन्न पैदा करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं आज हमारी उसी भुमधरी जमीन को छीना जा रहा है जो हम ऐसा नहीं होने देंगे जब तक हम को हमारी जमीन का मुआवजा नहीं मिलेगा रोड नहीं बनने दिया जाएगा किसान रघुराज सिंह मथुपुरा ने बताया साहब हमारी भूलधरी जमीन रोड में 2 बीघा जा रही है जिसका हम को मुआवजा नहीं दिया जा रहा है जबरन हमारी जमीन में रोड बनाने का काम किया जा रहा है। किसान चंद्रपाल सिंह ने बताया साहब हमारी भी दो बीघा जमीन जा रही है किसान रविंद्र सिंह परिहार ने बताया हमारी 3 बीघा जमीन रोड में जा रही है हमको मुआवजा दिया जाए मुआवजा नहीं दिया जाएगा तो रोड बनने नहीं देंगे। किसान बंसी ढीमर ने बताया साहब हम गरीब किसान हमारी ढाई बीघा जमीन रोड में जा रही है हमको भी मुआवजा दिया जाए फिर जमीन लिया जाए। ग्रामीणों ने बताया मथुपुरा ग्राम के लगभग 20 से 25 किसानों की जमीन रोड में जा रही है उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा किसानों की भूमि धरी जमीन पुरखों की जमीन को तानाशाही के दम पर पीडब्ल्यूडी सिंचाई विभाग के द्वारा छीनने का काम किया जा रहा है जिसको कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी पहले किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा दिया जाए फिर रोड बनाया जाए अगर ऐसा नहीं होगा तो सिंचाई विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग का घेराव किया जाएगा कल तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा किसानों की समस्याओं का निराकरण ना हुआ तो चक्का जाम भी किया जाएगा। पंचायत में प्रमुख रूप से भान सिंह रघुराज सिंह पारीछत पाल मुन्ना पाल पाना देवी उमा शंकर चौबे भगवत सिंह रविंद्र सिंह रमेश पाल रनपाल सिंह चंद्रपाल सिंह शिशुपाल सिंह रामेश्वर भूपत सिंह रामशरण चंदू ढीमर बंसी ढीमर पप्पू ढीमर श्याम सिंह बल्लू सिंह सत्रुघन सिंह मनमोहन यादव धर्मपाल सिंह शीला देवी बैजनाथ पाल पूरनलाल शेखर राज  बडोनिया प्यारेलाल बेधड़क रामाधार निषाद किशोरी लाल यादव बिहारी सिंह तोमर शिवनारायण सिंह परिहार हरीश चंद्र मिश्रा आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.