header

भाजपा राज में रिश्वत के चलते किसान फांसी पर झूला*

मऊरानीपुर(झांसी) फतेहपुर स्टेट निवासी रघुवीर पाल 68 वर्ष 3 एकड़ का किसान था जो भाजपा सरकार की गलत व शोषणकारी नीतियों ने किसान को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया खेत की नाप के लिए लेखपाल और कानूनगो द्वारा रिश्वत मांगने से दुखी होकर किसान द्वारा आत्महत्या की घटना हृदय विदारक और शर्मनाक है इस हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार आज सुबह मृतक किसान के गांव पहुंचे परिजनों से मिले शोक संवेदना प्रकट करते हुए हर संभव मदद की बात कही परिजनों ने बताया 2 जुलाई को पिताजी समाधान दिवस मोठ गए जहां पर कानूनगो लेखपाल ने कहा पैसे नहीं दोगे तो जमीन की नाप नहीं होगी परिजनों ने बताया उस दिन पैसे ना होने के कारण पिताजी पैदल ही मोठ गए जिसकी लंबाई 15 किलोमीटर थी वहां पर लेखपाल कानूनगो के द्वारा रिश्वत मांगने और नाप ना करने की बात कह रहे थे पिताजी मायूस होकर गांव वापस पैदल लौटे जहां पर वह घर नहीं आए गांव से आधा किलोमीटर दूर है हाईवे के पास नंदराम सिकंदरा के खेत में लगे बबूल के पेड़ से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली परिजनों ने बताया पिताजी ने सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें सीधे जिम्मेदार कानून को और लेखपाल को ठहराया जिसमें कानूनगो द्वारा 10000 व लेखपाल द्वारा 8000 की मांग की गई थी परिजनों ने बताया पिताजी के नाम एक लाख का केसीसी कर्ज भी है परिहार ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर सम्भव मदद की बात कही। पर यार ने कहा सरकार की ओर से लगातार भ्रष्टाचार मुक्त कार्यप्रणाली के दावे किए जा रहे हैं लेकिन धरातल पर किसान आज भी दर-दर की ठोकरें खा रहा है किसानों की सुनने वाला कोई नहीं परिहार ने कहा बुंदेलखंड का किसान कई वर्षों से कर्ज में डूबा है महंगाई की मार झेल नहीं पा रहा है कर्ज अधिक होने के कारण प्रतिदिन कोई न कोई किसान आत्महत्या कर रहा है, आज भाजपा सरकार की गलत और शोषणकारी नीतियों ने किसान को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया है इस मामले में दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाए और पीड़ित परिवार को ₹500000 की मुआवजा राशि प्रदान की जाए ।मौके पर चंद्र प्रकाश चौरसिया प्यारेलाल बेधड़क किशोरी लाल यादव उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.