header

अतरसुवां में ग्राम प्रधान द्वारा फर्जी तरीके से निकाले गए 10 माह पूर्व सेक्टर निर्माण कार्य के रुपए ग्रामीणों ने की जांच की मांग

अतरसुवां में ग्राम प्रधान द्वारा फर्जी तरीके से निकाले गए 10 माह पूर्व सेक्टर निर्माण कार्य के रुपए ग्रामीणों ने की जांच की मांग

झांसी।। विकासखंड बामौर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अतरसुबा में विगत 10 माह पूर्व ग्राम प्रधान ,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी वीर सिंह यादव एवं टी ए विष्णु निरंजन की मिली भगत से चक्र मार्ग हरजू पाल के खेत से मथुरा प्रसाद के खेत तक करीब 1,लाख 48 हजार रुपये का फर्जी स्टीमेट पास करवाया गया था जिसका माह अक्टूबर 2021 तक करीब 55000 हजार रुपये फर्जी तरीके से ग्राम प्रधान सचिव की सांठगांठ से निकलवा लिया गया था।

 करीब 10 माह बीत जाने के बाद ग्राम वासियों ने उक्त कार्य की शिकायत की जिसके चलते 10 माह बाद आज सेक्टर निर्माण कार्य का कार्य तेजी से करवाया जा रहा है।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा ऐसे कई घोटाले ग्राम पंचायत में करवाए गए हैं एवं निर्माण कार्य केवल सरकारी दस्तावेजों में दिखाकर अधिकारियों की सांठगांठ से पेसो के ले दे कर पास करा लिया जाता है और धरातल की स्थिति पर निर्माण कार्य शून्य पाया जाता है।
ग्राम वासियों द्वारा इसकी शिकायत तहसील समाधान दिवस एवं जनसुनवाई पोर्टल तथा अन्य उच्चाधिकारियों से फोन संपर्क करें की गई है। लेकिन अभी तक उच्च अधिकारियों द्वारा कोई भी कानूनी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है।

अशोक कुमार ,चरण सिंह, बलवीर, विजय तिवारी ,घनश्याम पटेल ,मानसिंह ,हाकिम पटेल ,श्यामलाल पटवा, छोटे लाल पाठक आदि ग्राम वासियों द्वारा उक्त निर्माण कार्य की जांच कराने के उपरांत दोषियों पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
देखना यह है कि इस प्रकार के भ्रष्टाचार में लीन ग्राम प्रधान पर शासन प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।

झांसी से कृष्ण कुमार की रिपोर्ट
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.