header

प्रसव के लिए रूपए न देने पर हंगामा कटा*

मऊरानीपुर(झांसी) प्रसव पीड़ा होने पर प्रसूता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर के महिला प्रसव वार्ड में भर्ती कराया गया।ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने सामान्य प्रसव कराने के लिए दो हजार रूपए की मांग की।जब रूपए नहीं दिए तो नर्स सोने की बात कहकर चली गई जिससे प्रसूता की हालत बिगड़ गई उसे गम्भीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहा उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।इस मामले में प्रसूता की सास ने नर्स पर गम्भीर आरोप लगाए है। मुहल्ला कटरा निवासी कलावती पत्नी हरिश्चंद्र श्रीवास ने पुलिस को दिए पत्र मे बताया कि उसकी गर्भवती बहू नेहा श्रीवास को गत 14/15 की मध्य रात्रि प्रसव पीड़ा हुई जिस पर वह उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मऊ रानीपुर के प्रसव वार्ड में ले गई। आरोप लगाया कि यहां ड्यूटी पर तैनात नर्स ने सामान्य प्रसव कराने के लिए उससे 2 हजार रूपए मांगे जब उसने विरोध कर कहा कि यहां कोई पैसे नहीं लगते है तो नर्स सोने की बात कहकर अपने चेंबर मे चली गई।प्रसव पीड़ा के साथ नवजात बच्चा आधा बाहर निकल आया व काफी खून बहने लगा।इस पर नर्स से तमाम मिन्नते गुहार कर प्रसव कराने की बात कही लेकिन उसने बिना रूपए दिए प्रसव कराने से इंकार कर दिया।इस पर रात में ही प्रसव वार्ड में जमकर हंगामा कटने लगा।आरोप लगाया कि नर्स ने अपने पालतू युवक बुलाकर उसकी व परिजनों की जमकर मारपीट की इस दौरान उसका मंगल सूत्र व सोने का बीजासेन भी गिर गया। नर्स ने जातिसूचक शब्दो से अपमानित कर भगा दिया।मजबूरी और प्रसूता की बिगड़ती हालत देखकर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज परिजन नाजुक हालत में लेकर चले गए।पीड़ित महिला ने मामले की जांचकर नर्स व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.