header

*झोलाछाप डाक्टर दवाओं सहित गिरफ्तार,मामला रफा दफा होने की आशंका*

मऊरानीपुर(झांसी) बिना डिग्री व बिना लाइसेंस के दवा बेचने व मरीजों का उपचार करने वाले झोला छाप डाक्टर हर गांव में      बे खो फी व धड्डले मे मरीजों की जान से खिलवाड़ करने में लगे है कभी कभार कार्यवाही होने पर कुछ दिन शांत रहकर झोलाछाप डाक्टर अपने अवैध कारोबार में गांव के भोले भाले मरीजों को अपने चंगुल में फसाए उपचार करते है जब मरीज की हालत बिगड़ जाती है तो अपने हाथ खड़े कर मरीजों को नाजुक हालत में रेफर कर देते है ऐसा ही एक मामला ग्राम प्रथ्वीपुर से सामने आया है लगातार शिकायतों के चलते में ड्रग विभाग ने कोतवाली पुलिस के साथ एक झोला छाप डाक्टर को दबोच कर दवा जब्त कर कोतवाली ले आए यहां उससे पूछताछ करने के बाद ड्रग टीम आरोपी युवक जो खुद को डाक्टर बताता है उसे अपने साथ ले गई जिससे पूंछताछ कर कार्यवाही अमल में लाई जाने की बात विभाग ने की है। कोतवाली में तेनात उप निरीक्षक सौरभ कुशवाहा ने बताया कि गत बुधवार को  ग्राम प्रथ्वी पुर में बिना लाइसेंस के दवाएं बेचने और लोगों का इलाज करने की शिकायत लगातार मिलने पर  झांसी से आए ड्रग इंस्पेक्टर उमेश भारती के साथ आर्थो निरीक्षक व  ड्रग निरीक्षक व कोतवाली पुलिस के साथ गांव पृथ्वीपुर मैं बताए स्थान पर आनन फानन छापा मारकर कार्यवाही को अंजाम दिया यहां एक मकान के कमरे में  बड़े पैमाने पर दवा भरी हुई थी जिन्हें जब्त किया गया वहीं झोलाछाप डाक्टर को हिरासत में लिया गया पूछताछ के दौरान उसके पास दवा स्टॉक करने का ना तो कोई लायसेंस मिला न हीं डॉक्टरी व उपचार करने की कोई डिग्री मिली सूत्रों के अनुसार  मौके से करीब 40 हजार की दवाएं बरामद हुई है इसकी शिकायत लगातार मिल रही थी जिस पर कार्यवाही की गई उन्होंने कहा कि पकड़े गए युवक के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जा रही है इसके अलावा आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी बताते चलें कि मऊरानीपुर नगर में खुले थोक व फुटकर     मेडिकल स्टोर झोला छाप डाक्टरों को दवा बेचने का हब बना हुआ है। दवाओं की कोई  गुणवत्ता नहीं होती। ऐसी दवाई के उपयोग से मरीजों को स्वास्थ्य नुकसान की आशंका भी रहती है सूत्रों की मानें तो यहां झोलाछाप डॉक्टर भोले वाले मरीजों का इलाज करने के बहाने उपचार करते हैं जब मर्ज बड जाता है तो मरीजों को मऊरानीपुर झांसी ग्वालियर भेज दिया जाता है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.