header

*ग्राम धायपुरा की समस्याओं को लेकर गरजे किसान नेता*

  मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी के ब्लॉक मऊरानीपुर के गांव धायपुरा में आज विशाल किसान पंचायत का आयोजन हुआ जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी पंचायत में प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ शौचालय वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन साफ-सफाई विद्युत विभाग द्वारा अघोषित कटौती खरीफ फसल का मुआवजा बीमा क्लेम आदि समस्याओं को लेकर किसानों ने पंचायत में जोरदार प्रदर्शन किया और आंदोलन की रणनीति बनाई। दीनदयाल गुप्ता ने बताया खरीफ फसल का मुआवजा व बीमा क्लेम अभी तक सरकार ने नहीं दिया जबकि हमारी खरीफ फसल की बुवाई का समय आ गया है इस कमरतोड़ महंगाई में लागत लगाने की हैसियत नहीं बची अगर सरकार हमको हमारा मुआवजा बीमा क्लेम दे दे तो हम को खेती करने में आसानी होगी ।धनीराम ने बताया साहब सरकारी योजनाओं का लाभ हम गरीबों को नहीं मिलता प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ शौचालय योजना से हम लोग कोसों दूर हैं पात्र होते हुए भी हमको योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तहसील ब्लाक के चक्कर लगा लगा कर थक गए हैं कुछ समझ में नहीं आ रहा करें तो क्या करें महिला किसान राजकुमारी ने बताया हमारे मोहल्ले में साफ सफाई नहीं है नालियों में गंदगी है बच्चे बूढ़े बीमार हो रहे हैं बिजली भी नहीं आ रही है इस भीषण गर्मी में जीना मुहाल हो गया है सरकार सुन नहीं रही है ।गांव के किसानों मजदूरों ने कहा मनरेगा में काम किया महीने भर हो गए मजदुरी नही मिली।उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है आज किसान इस कमरतोड़ महंगाई में परेशान हैं महंगाई के चलते खेती की लागत बढ़ गई है उपज के दाम घट गए हैं विद्युत कटौती खून के आंसू रुला रही है सरकारी योजनाएं किसानों तक ना पहुंचना दुखद भाजपा सरकार की योजनाएं गरीब किसानों गांव तक पहुंचते-पहुंचते रास्ते में दम तोड़ देती है ।पंचायत में महिलाओं की उपस्थिति अधिक रही महिलाओं ने कहा हमको भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले आवास शौचालय मिले पेंशन मिले बिजली पर्याप्त मिले महंगाई कम हो पंचायत में प्रमुख रूप से दीनदयाल गुप्ता प्यारेलाल बेधड़क दीने शाहू गजेंद्र यादव धनीराम श्याम नत्थू मुकेश कमलेश बुद्दे सोनू राजकुमारी जगदीश पुष्पेंद्र जय हिंद गुड्डी ममता रति देवी तिजिया श्रीदेवी धर्मजीत श्रीवास कमलेसी लखन बरार राहुल बरार रामकिशुन संतोष अच्छेलाल कुंजी नंदू रघुवीर मनोज संतोष सतीश रविंद्र कुंजी रामकुंवर रामश्री अंजू राजकु रघुनाथ मूर्ति श्रीदेवी कुलदीप नाथूराम जुगल श्रीवास कामता श्रीवास मानवेंद्र शेखरराज बडोनिया शिवनारायण परिहार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.