header

किसान नेताओं ने विद्युत विभाग का घेराव*

  मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में जनपद झांसी तहसील मऊरानीपुर में अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग कार्यालय में विशाल धरना प्रदर्शन कर विद्युत विभाग के अधिकारियों का घेराव किया गया। जिसकी सूचना मिलते ही मऊरानीपुर उप जिला अधिकारी मौके पर पहुंचे किसानों की पीड़ा सुनी अधिकारियों को लताड़ लगाई। आज किसान कांग्रेस के बैनर तले मऊरानीपुर स्थित अधिशासी अभियंता विद्युत कार्यालय में सुबह 10:00 बजे से सैकड़ों किसान कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान पहुंचे अधिशासी अभियंता कार्यालय प्रांगण में विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों का घेराव किया किसानों ने तहसील क्षेत्र नगर व ग्रामीण अंचलों में हो रही विद्युत की अघोषित कटौती वह ग्रामीण अंचलों में फूंके ट्रांसफार्मरों को बदलने में देरी लगने व 6 दिन पूर्व आंधी पानी आने से ग्राम भटपुरा की 9 बिजली के खंभे टूटकर जमीन पर गिर गए ट्रांसफार्मर जमीन पर गिर गए 6 दिन बीत जाने के बाद आज तक ना तो गांव में खंभे लगाए गए ना बिजली आई साथ में ग्रामीण अंचलों के कई ऐसे गांव हैं जिनमें लाइट की अघोषित कटौती की जा रही है ग्रामीण अंचलों में मुश्किल से 6 घंटे बिजली आ रही है।  इस उमस भरी गर्मी में आम जनमानस खून के आंसू रो रहा है जनता पस्त बिजली विभाग मस्त है किसान कांग्रेस ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जिला अधिकारी झांसी अधीक्षण अभियंता झांसी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर के द्वारा भेजा गया जिसमें मांग की गई ग्राम भटपुरा में आंधी चलने से विद्युत तार पर पेड़ गिरने से विद्युत लाइन ध्वस्त हो गई 6 दिन बीत जाने के बाद लाइट नहीं आई तत्काल गांव में खंबे डालकर बिजली सप्लाई की जाए दूसरी समस्या ब्लॉक बंगरा के रतोशा गांव में 11000 की विद्युत लाइन के करीब 4 खम्भे पूरी तरीके से झुक गए हैं जिसमें जान माल का खतरा बना हुआ है इस जर्जर विद्युत लाइन को अविलंब सुधारा जाए अगर इस लाइन से कोई दुर्घटना होती है तो विद्युत विभाग मऊरानीपुर जिम्मेदार होगा तीसरी समस्या ब्लॉक बंगरा के मगरपुर गांव में पूर्व प्रधान भागीरथ कुशवाहा के मकान के पीछे 16 केवीए ट्रांसफार्मर लगा है जिसमें अत्यधिक लोड है जिसकी क्षमता वृद्धि बढ़ाकर 25 केवी कराई जाए जिसका एस्टीमेट विद्युत कार्यालय में लगभग 1 माह से पेंडिंग पड़ा हुआ है तत्काल ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाई जाए ।जनपद झांसी के ग्रामीण अंचलों में कम हार्सपावर पावर के विद्युत कनेक्शन दिए जाएं। पांचवी समस्या विद्युत विभाग द्वारा चेकिंग के नाम पर ग्रामीण अंचलों में अवैध वसूली की जा रही है जिस पर तत्काल रोक लगाई जाए भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए ।छठवीं समस्या जनपद झांसी शहरी व ग्रामीण अंचलों में अघोषित कटौती बंद करते हुए 22 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाए धरना प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह परिहार ने कहा विद्युत विभाग की तानाशाही गुंडई चरम पर है विद्युत चेकिंग के नाम पर ग्रामीण अंचलों में किसानों को डरा धमका कर एफ आई आर डर दिखा कर  अवैध वसूली की जा रही है जो गलत है परिहार ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बुंदेलखंड को 22 घंटे बिजली देने का दावा कर रहे हैं जबकि धरातल पर बिजली गायब है 2019 में सामान्य योजना के अंतर्गत किसानों को निजी ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए पैसे विधुत विभाग ने जमा करा लिए थे आज भी कई ऐसे किसान हैं जिनको बिजली विभाग ने ट्यूबवेल कनेक्शन नहीं दिए उन किसानों का तत्काल कनेक्शन दिया जाए किसानों की समस्याओं निराकरण 15 दिनों के अंदर  नहीं होता तो किसान कांग्रेश बड़ा आंदोलन करेगी चक्का जाम करेगी किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धरना प्रदर्शन के दौरान शेखर राज  बड़ोनिया नत्थू सिंह तोमर बृजेंद्र सिंह परिहार मथुपुरा धर्मेंद्र कुशवाहा नरेंद्र भटपुरा नारायण पाल बचेरा दृगपाल सिंह रोरा प्यारेलाल बेधड़क रामचरण अहिरवार पुरवा ओमप्रकाश पुरवा रामचंद्र  दौलत राम आर्य कुंवर लाल कुशवाहा परसारा राघवेंद्र पटेल राजकुमार आर्य भगवानदास पुरवा जसवंत सिंह सेंगर रामकिशोर आर्य   रामलाल कन्हैया लाल दयाल पंकज कुमार किशोरी लाल यादव दीनदयाल लोकेंद्र सिंह जिला अध्य्क्ष पिछड़ा वर्ग, लल्लू राम चौधरी राम किशोर  भटपुरा बाबूलाल गोरेलाल रैकवार मातादीन हरिराम शर्मा वीरेंद्र कुमार मोहनलाल सोनू कुशवाहा बुढ़िया बृजमोहन सचिन शर्मा नरेंद्र सिंह परसारा गोकुल कुशवाहा परसारा बृजेंद्र सिंह परिहार बब्बू ढीमर सत्येंद्र गोविंद सिंह रतोसा सतेंद्र सिंह रतोसा बाबू ढीमर मथुपुरा रघुवीर सिंह रतोशा उम्मेद सिंह रतोशा  रामस्वरूप अवस्थी दौलत राम आर्य नारायण धर्मपाल शिशुपाल सहित सैकड़ों किसान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.