header

*ग्राम पचवारा में किसान पंचायत का आयोजन*

 मऊरानीपुर(झांसी)झांसी ब्लाक बंगरा के गांव पचवारा में आज किसान कांग्रेस के बैनर तले विशाल किसान पंचायत हुई किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर आज किसानों ने गांव में पंचायत बुलाई पंचायत में किसानों ने अपनी अपनी पीड़ा रखी प्रमुख रूप से गांव में 5000 की आबादी है जहां पर कोई भी गौशाला नहीं है 500 से लेकर हजारों की संख्या में छुट्टा जानवर घूम रहे हैं 1 वर्ष पूर्व खरीफ़ की संपूर्ण फसल नष्ट हुई थी जिसमें तिली उर्द मूंग मूंगफली आदि फसलों को नुकसान हुआ था जिसका सर्वे किया गया शासन मुआवजा तो घोषित कर दिया लेकिन अभी किसानों को ना मुआवजा मिला है ना बीमा क्लेम दिया गया पेयजल की समस्या विकराल है ग्रामीणों ने बताया गांव में पानी की टंकी पेयजल आपूर्ति हेतु बनाई तो गई है लेकिन टंकी बंद है पेयजल का संकट गहरा गया है ग्रामीण दूर-दूर से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं गांव पचवारा में पुराना तालाब है जिसको सौंदर्यीकरण के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है किसानों की मांग है कि हमारा तालाब यथास्थिति में रखा जाए क्योंकि जिस प्रकार उसको गहरा और चार भागों में किया जा रहा है उससे जानवरों और बच्चों की जान को खतरा है पंचायत में किसानों ने बताया लगभग 6 माह पूर्व अच्छे लाल कुशवाहा पुत्र हर प्रसाद कुशवाहा खेत की रखवाली करते समय ठंड लगने से मौत हो गई जिसका अभी तक शासन ने मुआवजा नहीं दिया ।बिधुत विभाग द्वारा की जा रही अघोषित कटौती को बंद कराया जाए उम्र भरी गर्मी में बच्चे बूढ़े बीमार हो रहे हैं ।किसानों ने इन्हीं ज्वलंत समस्याओं को लेकर आज जिम्मेदारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी किसानों ने कहा 15 दिनों में हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं होता है तो मजबूरन हमको बड़ा आंदोलन करने पड़ेगा किसान भोपाल सिंह ने बताया सरकारी योजनाएं गांव नहीं पहुंच पा रही हैं भ्रष्टाचार चरम पर है लेखपाल की कार्यप्रणाली ठीक नहीं है यहां के लेखपाल का तत्काल ट्रांसफर किया जाए वरना तहसील में धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।किसान मातादीन कुशवाहा ने बताया पेयजल की भारी समस्या है पानी दूर से लाना पड़ता है सारा दिन पानी की व्यवस्था में निकल जाता है गांव में बनी टंकी को तत्काल चालू कराया जाए पेयजल की समस्या हल कराई जाए वरना ब्लॉक बंगरा का घेराव किया जाएगा। किसान वालादीन कुशवाहा ने बताया साहब गांव में 500 से लेकर 700 अन्ना जानवर है इतने बड़े गांव में आज तक सरकार ने कोई भी गौशाला नहीं बनाई है रात दिन खेतों की रखवाली करते हैं फिर भी फसलों को नहीं बचा पाते हैं सरकार हमारी समस्याओं को सुने और हमारे गांव में तत्काल गौशाला का निर्माण कराएं जिससे हम लोग अपनी फसलों को बचा बचा सके। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने पंचायत में किसानों की पीड़ा सुनी और कहां सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है गांव-गांव गौशाला बनाए जाने का दावा किया जा रहा है लेकिन पचवारा में कोई गौशाला नहीं बनी पेयजल की भीषण समस्या पेयजल आपूर्ति के लिए टंकियां तो बना दी गई लेकिन वह चालू नहीं है किसानों की खरीफ फसल की बुवाई का समय आ गया है और भाजपा सरकार ने 2021 खरीफ फसल का न मुआवजा दिया ना बीमा क्लेम दिया किसानों की सुनने वाला इस सरकार में कोई नहीं है बार-बार धरना प्रदर्शन ज्ञापन दिया जा रहा है लेकिन जिम्मेदारों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए वरना बड़ा आंदोलन किया जाएगा जरूरत पड़ेगी तो चक्का जाम भी किया जाएगा। किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पंचायत में प्रमुख रूप से नृपेंद्र सिंह कल्याण सिंह प्रमोद गनपत कुशवाहा रितिक सिंह भोपाल सिंह रणबीर सिंह बालादीन कुशवाहा बृजकिशोर यादव हरि दास अहिरवार मातादीन श्रीवास सियाराम पाल राम नारायण हर प्रसाद कुशवाहा दल्लू ढीमर कल्याण सिंह चेतराम अहिरवार अमृत सिंह बुंदेला जुगल किशोर कुशवाहा केस पाल सिंह उमाशंकर गुप्ता सौरभ तिवारी जगतपाल सिंह विश्वनाथ सिंह ध्रुव पाल सिंह ज्ञान सिंह बुंदेला किशोरी लाल अहिरवार सीताराम रायक्वार प्यारेलाल बेधड़क किशोरी लाल यादव रामाधार निषाद शेखर राज बड़ोनिया शिवनारायण परिहार नंदराम सिंह खंगार बिहारी सिंह तोमर नत्थू सिंह तोमर सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.