header

भटपुरा की विद्युत व्यवस्था नहीं सुधरी तो विद्युत विभाग का होगा घेराव- शिवनारायण परिहार*


 मऊ रानीपुर(झांसी )उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी के ग्राम भटपुरा में आज विद्युत की समस्या को लेकर विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें किसानों ने पंचायत में अपनी अपनी पीड़ा रखते हुए बताया 4 दिन से हमारा गांव अंधेरे में है इस गांव की सुध लेने वाला कोई नहीं है इस गांव की आबादी लगभग 5000 है 4 दिन पहले आंधी तूफान आने से गांव में पेड़ गिरा खंभे पर जिससे गांव में लगे 9 खंभे टूटकर जमीन पर गिर गए ट्रांसफॉर्मार भी नीचे गिरा पड़ा हुआ है 4 दिन से लगातार शिकायत कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई किसानों ने विद्युत विभाग पर तानाशाही गुंडई का आरोप लगाते हुए बताया पहले भी साहब दिन में दो 4 घंटे बिजली मिल जाती थी लेकिन 4 दिन से खंभों पर पेड़ गिर जाने से बिजली बिल्कुल गायब हो गई है और अभी कोई उम्मीद नहीं दिख रही है बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के चलते अभी तक गांव में ना तो खंभे लगाए गए न ट्रांसफार्मर लगाया गया गोरेलाल रायकवार ने बताया हम सभी  किसानों द्वारा अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन अभी तक कोई भी कार्य नहीं हुआ आज पंचायत में किसानों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए कहा अगर 48 घंटे में विद्युत व्यवस्था नहीं सुधारी जाती तो विद्युत विभाग का घेराव किया जाएगा। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा जनता त्रस्त है बिजली विभाग मस्त है पहले तो विद्युत कटौती होती थी हो रही है लेकिन 4 दिन से पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति ग्राम भटपुरा कि बंद हो गई है बिजली विभाग ने अभी तक कोई भी मरम्मत का कार्य नहीं किया परिहार ने कहा जनपद झांसी के ग्रामीण अंचलों में विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है अधिकारियों के कानों में जूं नहीं रेंग रही है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का बुंदेलखंड को 22 घंटे बिजली देने का दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है विद्युत विभाग के अधिकारियों की तानाशाही के चलते आम जनमानस ग्रामीण अंचलों का हो चाहे शहरी का हो त्राहि-त्राहि कर रहा है बिजली विभाग नहीं सुधरता है तो बिजली विभाग का किसान कांग्रेस घेराव करेगी ।पंचायत में प्रमुख रूप से शेकर राज बड़ोनिया धनेंद्र शर्मा हुजूर सुभाष शर्मा देवेंद्र विश्वकर्मा मनीष शर्मा रविंद्र शर्मा, चौधरी ,विक्रम सिंह मोहित दीक्षित जगदीश प्रसाद मुरलीधर गजेंद्र बाबूलाल कुशवाहा अजय राज कुमार नीरज दीपू मंगल गोपी महेंद्र अहिरवार हेमंत कुमार बृजेश सिंह गौर मन्नू खान दृगपाल देवेंद्र कुशवाहा मातादीन अहिरवार सुजीत सेन विजय शर्मा प्यारेलाल बेधड़क हरीश चंद्र मिश्रा रामाधार निषाद रामचंद्र बुड़िया नंदराम सिंह खंगार बिहारी सिंह तोमर नाथू सिंह तोमर रामचरण खंगार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
पंचायत की अध्यक्षता गोरेलाल रायकवार ने की।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.