header

विभिन्न मांगो को लेकर किसानो ने डी एम् को ज्ञापन दिया*

झांसी/मऊ रानीपुर कलेक्ट्रेट परिसर में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने अपनी हक की मांगों को लेकर  धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ व माननीय जिलाधिकारी झांसी के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय झांसी को सौंपा जिसमें किसानों की मांग व समस्याओं का निराकरण कराने की बात कही कहा  बुंदेलखंड जनपद झांसी का किसान  प्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ शासन की नीतियों गलत व समय से क्रियान्वयन न होने के चलते यहां का किसान बहुत परेशान और बदहाली का जीवन जीने को मजबूर है । यहां पर किसान प्राकृतिक आपदाओं से जूझता हुआ अपनी फसल को पैदा कर रहा है लेकिन वहीं पर अतिवृष्टि ओलावृष्टि और सूखा जैसी प्राकृतिक आपदाओं से उसकी फसल नष्ट होती है लेकिन शासन द्वारा समय से उनको न तो उनकी बीमित फसल का बीमा क्लेम दिया जाता है और न ही फसल का मुआवजा दिया जाता है और उनकी उपज का बाजार में सही दाम न मिलने से उनके द्वारा पैदा की गई फसल का लाभ न मिलने से उनके ऊपर कर्ज का भार लगातार बढ़ रहा है और वह अपने परिवार का भरण पोषण और कर्ज चुकाने में असहाय व असमर्थ पाकर आत्महत्या करने को मजबूर हो चुका है लेकिन किसानों की इस प्रकार की दुर्गति को देखते हुए शासन प्रशासन का दिल नहीं पसीज रहा है । डीएम साहब को जब बताया कि बैंक की लापारवाही के चलते आज भी वर्ष 2019 के खरीफ फसल के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बीमा क्लेम के लाभ से कई हजार किसान आज भी वंचित हैं जिनको अविलंब बीमा क्लेम दिलाये जाने की मांग की है जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि किसानों को बीमा क्लेम दिलाये जाने के लिए बैंकों के खिलाफ रिकवरी नोटिस जारी किए थे लेकिन बैंकों द्वारा इसके विरोध में कोर्ट से स्टे ले लाये हैं ।
वर्ष 2021 अतिवृष्टि से नष्ट हुई खरीफ फसल का अभी तक मुआवजा नहीं मिला है जबकि खरीफ फसल की बुआई का समय आ चुका है लेकिन अब तक उनको अपनी नष्ट हुई खरीफ फसल का मुआवजा न मिलने से उनके ऊपर नयी खरीफ फसल की बुआई करने में पुनः कर्ज लेने को मजबूर हैं यदि समय से इनको फसल मुआवजा मिलता तो इनके ऊपर कर्ज का भार लगातार न बढ़ता । ग्रामीणांचलों में विद्युत विभाग द्वारा जारी रोस्टर के मुताबिक विधुत आपूर्ति की अघोषित कटौती जारी है और गांव में फूंके पड़े ट्रांसफार्मर को अविलंब बदलवाने की मांग की है । ग्रामीणांचलों में पेयजलापूर्ति की मांग बनाये रखने के लिए नियमित रूप से गांव गांव में जल के टैंकर पहुंचायें जाएं और खराब पड़े हैंडपंपों की तत्काल मरम्मत करवाई जाएं और जहां हैंडपंपों में रिबोर की जरूरत है उनको रिबोर करवाया जाएं । 
      मऊरानीपुर तहसील के बड़ागांव व रौनी गांव के किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय झांसी पर मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जिलाधिकारी महोदय झांसी के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी झांसी को सौंपा जिसमें बताया गया कि सिंचाई विभाग द्वारा चौधरी चरण सिंह सिजार बांध के डूब क्षेत्र में किए जा रहे पट्टे को बंद कमरे में न कराकर गांव में मुनादी करा कर खुली बैठक में करवायें जायें ताकि भूमि हीन व कम जोत वाले किसानों को पट्टे मिल सकें जिससे उनको अपने गांव क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें और अपने परिवार के परिवार का भरण पोषण स्वाभिमान के साथ कर सकने वाली आजीविका प्राप्त हो सकें । रोनी गांव के लोगों ने बताया कि गांव में स्थित तालाब में दस साल के लिए स्थानीय मछुआरों को मछली पालन के लिए पट्टे जारी किये थे लेकिन स्थानीय मछुआरों को तालाब के पट्टे पुनः नवीकृत न करके गांव के बाहर के व्यक्तियों को पट्टे जारी करने से यहां के स्थानीय मछुआरों में आक्रोश है क्योंकि तालाबों नदियां पर आजीविका प्राप्ति हेतु स्थानीय मछुआरों को हक प्राप्त है लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा स्थानीय मछुआरों को तालाब में पट्टे न देकर उनकी आजीविका को छीना जा रहा है जिससे नाराज किसानों ने अपनी पीड़ा को जिलाधिकारी झांसी को सुनाया है और कहा है कि यदि हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हम अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ जायेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने जिला अधिकारी के समक्ष किसानों की पीड़ा को रखते हुए निराकरण कराने की मांग की किसानों को 2019 खरीफ फसल का बीमा कल्याण 2021 खरीफ का फसल मुआवजा ग्रामीण अंचलों में 22 घंटे विद्युत आपूर्ति पेयजल की ग्रामीण अंचलों में व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए अगर किसानों की समस्याओं का निराकरण समय पर नहीं होता तो मजबूरन उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी जिम्मेदारों का घेराव करेगी जरूरत पड़ेगी तो चक्का जाम भी करेगी धरना प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रुप से किसान सेवक शेखर राज बडोनिया प्यारेलाल बेधड़क हरिशचंद्र मिश्रा विनोद झा शिवनारायण परिहार रामाधार निषाद मातादीन जगदीश राम जी कल्लू बल्ले ताराचंद भैया लाल अरविंद रामगोपाल रामप्रसाद मनोज रमेश राजू मुकेश हरिकिशन हल्कू लक्ष्मी प्रसाद कछु ले नाथूराम घनश्याम भानु दीनदयाल आसाराम श्याम लाल बिहारी सिंह तोमर नाथू सिंह तोमर रामचंद गुड़िया नंदराम सिंह खंगार रामचरण खंगार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.