header

भाजपा सरकार का बुंदेलखंड को 22 घंटे विद्युत आपूर्ति कराने का दावा हवा हवाई -शिवनारायण परिहार*

मऊ रानीपुर(झांसी) विद्युत विभाग द्वारा आघोषित कटौती के चलते ग्रामीण अंचलों में पेयजल का संकट गहरा गया है बिजली न मिलने से ग्रामीण अंचलों में मचा हाहाकार । मऊरानीपुर के गांव वीरा में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार की अध्यक्षता में विशाल किसान पंचायत का आयोजन हुआ जिसमें किसानों की समस्याओं व पीड़ा को सुना गया पंचायत में किसानों ने विद्युत विभाग पर गंभीर आरोप लगाए , 2021 मैं खरीफ फसल संपूर्ण रूप से नष्ट हो जाने से किसानों को शासन द्वारा जो मदद मिलनी चाहिए थी वह मदद आज तक किसानों को नहीं मिली ना मुआवजा दिया गया ना फसल बीमा दिया गया किसानों ने पंचायत में कहां चुनाव के पहले नेता बड़े बड़े वादे करते हैं चुनाव बीत जाने के बाद फिर कोई नेता अधिकारी हम किसानों की सुध नहीं लेता है पंचायत में किसानों ने बताया गांव में आज तक कोई गौशाला का निर्माण नहीं हुआ यहां पर हजारों की संख्या में छुट्टा जानवर विचरण कर रहे हैं रवि की फसल की रखवाली हम लोगों ने 6 महीने बराबर की फिर भी कई किसानों की फसलें बर्बाद हुई है अब खरीफ फसल की बुवाई का समय आ गया है और गांव में अभी तक कोई गौशाला का निर्माण नहीं हुआ ग्रामीणों ने बताया गांव में 8 दिनों से बिजली नहीं आ रही है गांव की तार जर्जर हो चुकी है दिन भर में 10 बार फाल्ट मारती है बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है जिससे पेयजल का संकट खड़ा हो गया है यहां पर महिलाएं बच्चे आधा किलोमीटर दूर से  पानी लाते हैं तब कहीं दिन भर का काम चल पाता है ग्रामीणों ने कहा वीरा गांव डार्क जोन आ गया है जहां भी पर बोरिंग कराओ तो पानी नहीं निकलता है इसलिए आज पंचायत के माध्यम से सरकार से मांग की जाती है कि गांव के अंदर पेयजल आपूर्ति हेतु पानी की टंकी बनवाई जाए जिससे पूरे गांव को पेयजल की आपूर्ति हो सके ।किसान लक चंद्र रिछारिया ने कहा हमारे गांव में बिजली कब आएगी कब जाएगी कोई पता नहीं 8 दिन से बिजली नहीं है गांव के तार जर्जर है दिन में 10 बार फाल्ट मारती है बिजली ना आने से पानी का संकट खड़ा हो गया है आज यंहा किसान आधा किलोमीटर दूर से पानी लाते हैं जब काम हो पाता है सारा दिन पानी की व्यवस्था में खर्च हो जाता है करें तो क्या करें शिकायत करते हैं कोई सुनवाई नहीं होती। किसान चुन्नीलाल कुशवाहा ने बताया बड़ी मेहनत से फसल की बुवाई करते हैं रखवाली करते हैं रखवाली करने के बावजूद भी अपनी फसल नहीं बचा पाते हैं हमारे गांव में हजारों की संख्या में अन्ना जानवर घूम रहे हैं सरकार ने अभी तक गांव में कोई भी गौशाला नहीं बनवाई है परेशान है डर में जीते हैं कि फसल बोयेंगे कहीं अन्ना जानवर चर ना जाए पूरी मेहनत खराब हो जाए इसलिए हिम्मत जवाब दे रही है सरकार हमारी सुन नहीं रही है हमारे गांव में तुरंत गौशाला बनाई जाए। किसान गौरी शंकर नायक ने बताया साहब 1 साल पहले हमारी खरीफ की फसल जिसमे उर्द तिली मूंग आदि  सड़ गई थी 1 साल बीत गए अभी तक सरकार ने हमको मुआवजा नहीं दिया ना बीमा क्लेम दिया है बताओ साहब अब हमारी खरीफ फसल का फिर से बुवाई का समय आ गया हम लोग लागत कहां से निकाले महंगाई बहुत ज्यादा हो गई पैसे हैं नहीं खेती किसानी कैसे करें इसलिए सरकार हमको हमारा मुआवजा व बीमा क्लेम तुरंत दिलाए जिससे हम अपने खरीफ की फसल की बुवाई कर सकें। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है विद्युत की अघोषित कटौती से पेयजल का संकट गहरा गया है इस भीषण गर्मी में बिजली न मिलने से पेयजल की किल्लत खड़ी है यहां के ग्रामीण एक आधा किलोमीटर दूर से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं। परिहार ने कहा सरकार ने अभी तक किसानों को खरीफ फसल का मुआवजा व बीमा क्लेम नहीं दे पाई। परिहार ने कहा योगी सरकार का बुंदेलखंड को 22 घंटे विद्युत आपूर्ति करने का दावा हवा-हवाई साबित किसानों को मुआवजा बीमा क्लेम गौशाला निर्माण पेयजल समस्या का निराकरण तत्काल शासन प्रशासन नहीं कराता तो मजबूरन उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस आंदोलन करेगी जिम्मेदारों का घेराव करेगी। पंचायत में प्रमुख रूप से लखचंद रिछारिया देवेंद्र खरे अजीत कमलेश खरे सलामत खान कमलापत धरमदास आसिफ खान शमशेर खान अनवर खान भज्जू कुशवाहा नारायण सिंह चौहान सतीश लक्ष्मी शर्मा अब्दुल खान लाल जी खरे महेंद्र खरे सुरेश रिछारिया मुमताज खान गोरेलाल सेन मोतीलाल दयाराम अहिरवार परशुराम चुन्नीलाल बाबू कुशवाहा भगवान दास कुशवाहा माते जगदीश श्रीवास छोटे लाल कुशवाहा लालाराम कुशवाहा अशोक कुशवाहा वीरपाल कुशवाहा जमुना रैकवार प्रमोद शर्मा बृजेश कुशवाहा मूलचंद सेन सत्येंद्र सोनी प्यारेलाल बेधड़क राजेश गुप्ता शिवनारायण परिहार शेखर राज बड़वानी या रामाधार निषाद प्रकाश चंदवानी रामचंद्र गुड़िया नंदराम सिंह खंगार बिहारी सिंह तोमर हरीश चंद्र मिश्रा नत्थू सिंह तोमर शंकर कुशवाहा आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.