header

योगीराज में दलाल हुए सक्रिय कोतवाली के सामने ही लगा दी अपनी दुकान कोतवाली की वजह दुकान में निपटाए जाते हैं मामले

योगीराज में दलाल हुए सक्रिय कोतवाली के सामने ही लगा दी अपनी दुकान कोतवाली की वजह दुकान में निपटाए जाते हैं मामले

रिपोर्ट, कृष्ण कुमार

 गुरसरांय (झांसी) तहसील मुख्यालय गरौठा अंतर्गत गुरसरांय थाने में *सैंया भए कोतवाल अब डर काहे का* दलालों को नहीं है किसी का डर क्योंकि कोतवाल की सह पर की जा रही है दलाली आखिर क्यों दलाली थमने का नाम नहीं ले रही है क्यों भोली भाली जनता को पुलिस द्वारा ही लूटा जा रहा है, जहां एक ओर शासन द्वारा प्रत्येक थाने में एक पट्टिका लगाई गई है, जिस पर साफ साफ लिखा रहता है, कि थानों में दलालों का प्रवेश वर्जित है, लेकिन इस थाने में शासन की मंशा के विपरीत यानी सब कुछ उल्टा हो रहा है, जैसे ही कोई पीड़ित व्यक्ति थाने पहुंचता है, तो थाने में बैठे लोगों द्वारा एक व्यक्ति का नाम बता कर उसकी दुकान पर भेजा जाता है कि जाओ वहां से प्रार्थना पत्र लिखवा कर लाओ। उस व्यक्ति के पास गंभीर मामलों की प्रार्थना पत्र भी हल्की धाराओं में लिखे जाने के निर्देश थाने से ही आते हैं, ऐसे में बिना पढ़ा लिखा गरीब व्यक्ति मामले की सही रिपोर्ट दर्ज नहीं करा पाता है। गुरसरांय थाने में दलालों का बोलबाला कोतवाली के सामने ही कम्प्यूटर की दुकान खोल बैठा एक सक्रिय दलाल,पीड़ित लोगों को कुछ देर बाद वहीं बिठाकर राजीनामा कराने का भी प्रयास किया जाता है, उक्त व्यक्ति थाने के प्रार्थना पत्र सहित तमाम काम करके खूब पैसा बटोर रहा है, वहीं कस्बा के लोगों ने थाने के सामने बना दलाली का अड्डा बंद कराए जाने की मांग की है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.