ग्राम भंडरा की समस्याओं को लेकर किसान नेताओ ने काटी गदर*
0
मई 18, 2022
मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी के ग्राम भडरा में आज विशाल किसान पंचायत का आयोजन हुआ जिसमें किसानों ने ज्वलंत समस्याओं को लेकर जमकर नारेबाजी की जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी । पंचायत में 2021 खरीफ फसल का मुआवजा व बीमा क्लेम और 2022 रबी फसल मुआवजा बीमा क्लेम के साथ-साथ विद्युत विभाग की हो रही अघोषित कटौती पेयजल की समस्याओं को लेकर किसानों ने पंचायत में अपनी अपनी बात रखते हुए चिंतन मंथन किया किसानों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए आंदोलन की बात कही। पंचायत में किसानों ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा गांव में बंदी बनाई गई थी जिसमें बेमौसम बारिश होने के कारण लगभग 100 एकड़ की रवि की फसल जलभराव के कारण नष्ट हो गई थी जिसका दिसंबर माह में बीमा कंपनियों द्वारा शासन के दिशा निर्देश अनुसार सर्वे किया गया लेकिन आज भी सैकड़ों किसान बीमा क्लेम से अभी तक वंचित है बुंदेलखंड में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के वितरण में भरस्टाचार स्पष्ट झलक रहा है जहां पर किसानों को समयबद्ध तरीके से अपनी नष्ट हुई फसल का बीमा लाभ मिलना चाहिए था। किसानों कई महीनों अपने बीमा लाभ के लिए बैंक को तहसीलों का चक्कर लगाने को मजबूर है। लेकिन जिम्मेदारों को को किसानों की इस पीड़ा का तनिक भी एहसास ना होने से आज किसान कर्जदार होने को मजबूर है किसानों ने बताया कि गांव में गौशाला की बाउंड्री वॉल बनवाई जाए, तार फेंसिंग के होने के कारण अन्ना जानवर उसको लांग कर किसानों के खेतों में पहुंचकर उनकी फसलों को नष्ट कर देते है।इसलिए गांव की गौशाला में बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है किसानों ने बताया कि बड़ा गांव में 3 साल पहले से एक विद्युत लाइन ट्रांसफार्मर सहित तैयार है लेकिन विद्युत विभाग द्वारा अभी उससे विद्युत आपूर्ति ना करने से गांव में लगे हुए ट्रांसफार्मर आए दिन खराब होते रहने से और विद्युत आपूर्ति बाधित होने से यहां के ग्रामवासी काफी परेशान है यहां अघोषित कटौती जारी रहती है, और रात रात भर लाइट नहीं मिलती है किसानों ने बताया कि गांव में उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा पानी की टंकी का निर्माण कराया गया लेकिन उसमें कुप्रबंधन के चलते पानी की टंकी से नल पानी की सप्लाई गांव वासियों को नहीं हो रही है ग्रामीणों ने बताया कि गांव में तैनात सफाई कर्मचारी की मृत्यु होने के बाद कोई नया सफाई कर्मी नियुक्त ना होने से गांव की नालियां जाम हो चुकी है और गंदगी का अंबार लगा हुआ है और समय से सफाई कर्मी की नियुक्ति कर गांव में सफाई कराने की मांग की है। गांव वासियों ने बताया कि जब से झांसी खजुराहो फोरलेन मार्ग बना है तबसे बसों का परमिट होते हुए भी कोई भी बस भडरा होते हुए ना निकलने से ग्रामवासी को परेशानी का सामना करना पड़ता है कहीं देवरी कहीं अटारन से अपने गांव पहुंचने को मजबूर हैं और काफी पैदल चलने के बाद भी कोई साधन ना मिलने से रात में इनको अपने गांव पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है गांव वासियों ने मांग की है कि जिन बसों का परमिट भड़रा होते हुए जाने आने का हैं उनको भाडरा होते हुए ही निकाला जाए गांव वासियों ने बताया कि भड़रा क्षेत्र लगभग 22 से 25 गांव को जोड़ता है लेकिन शिक्षा के लिए अति आवश्यक इंटर कॉलेज की व्यवस्था ना होने से यहां के छात्र छात्राओं को दूर दूर जाकर शिक्षा लेने को मजबूर है।किसानों ने एक स्वर में कहा कि भड़रा गांव में एक इंटर कॉलेज का निर्माण अवश्य करवाया जाए जिससे छात्र छात्राओं को घर के निकट शिक्षा का लाभ मिल सके। इन्हीं समस्याओं को लेकर आज किसानों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए आंदोलन की बात कहीं ग्राम पंचायत की यात्रा का राजू श्रीवास ने किया पंचायत का संचालन शहजाद ने किया किसान सेवक सरकार राज बड़ौदा ने कहा कमरतोड़ महंगाई में खेती की लागत दुगनी हो गई उपज का सही मूल्य मिल नहीं रहा है किसान कर्ज आर हो गया है सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है सालों से तहसील कचहरी के चक्कर लगाने के बावजूद भी मुआवजा बीमा क्लेम ना मिलना दुखद है ग्राम प्रधान नईम ने बताया विद्युत विभाग की अघोषित कटौती गांव वासियों को परेशान कर के रख दिया रात रात भर बिजली गायब रहती है बच्चे बूढ़े बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं बिजली कटौती बंद कराई जाए। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार किसानों को मुआवजा व बीमा क्लेम देने में पूरी तरह नाकाम हो गई विद्युत आपूर्ति करने में असफल हो गई है परिहार ने कहा 2022 खरीफ फसल बुवाई का समय नजदीक है सरकार ने अभी तक 2021 खरीफ फसल का मुआवजा व बीमा क्लेम नहीं दिया है मुआवजा बीमा क्लेम तत्काल सरकार किसानों को दें जिससे किसान अपने खरीफ 2022 की फसल की बुवाई की तैयारी कर सकें अगर ऐसा नहीं होता तो उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस जिम्मेदारों का घेराव करेगी जरूरत पड़ेगी तो चक्का जाम भी करेगी किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगी। पंचायत में प्रमुख रूप से रामसिंह नन्ना आनंद पटेल मुखिया खचोरे अरविंद पालीवाल आनंद पटेल हाकिम पटेल घनश्याम पटेल शत्रुघ्न सिंह पटेल फखरुद्दीन करण खंगार गोविंद दास राय मुईन करण पटेल नर्मदा अहिरवार मंगल लाल चंद्रभान पटेल बाल किशन पटेल राधा पटेल संतराम पटेल पुष्पेंद्र पटेल राकेश पटेल तुला राम कुशवाहा लक्ष्मी पटेल रामस्वरूप पटेल लवलेश पटेल गयाराम राम सिंह दीन दयाल कुशवाहा जीतेंद्र राजेंद्र रामपाल विजय श्रीवास धुल्लू अहिरवार महेंद्र प्रजापति भगवानदास रायकवार आनंद पटेल नरेश पटेल शिवनारायण परिहार शेकरराज बडोनिया रामाधार निषाद हरीश चंद्र मिश्रा प्यारेलाल बेधड़क बिहारी सिंह तोमर नंदराम सिंह खंगार रामचंद्र बुड़िया के के सोनी सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags