header

कई दिनों से सुर्खियों में चल रही जमीन की राजस्व टीम ने तहसीलदार महोदया गरौठा की अध्यक्षता में तीसरी बार नाप कर बताया कि जो शिकायत की जा रही थी वह असत्य पाई गई


कई दिनों से सुर्खियों में चल रही  जमीन  की राजस्व टीम ने तहसीलदार महोदया गरौठा की अध्यक्षता में तीसरी बार नाप कर बताया कि जो शिकायत की जा रही थी वह असत्य पाई गई 

 नगर गुरसरांय के कटरा बाजार में नगर के एक संभ्रांत व्यक्ति की जमीन व एक व्यवसायिक भवन है जिसके बारे में नगर के कुछ तथाकथित समाजसेवी व शरारती तत्वों द्वारा लगातार सी0 एम0 पोर्टल पर, श्रीमान जिलाधिकारी महोदय व श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय से शिकायत की जा रही थी कि उक्त संभ्रांत व्यक्ति ने बंजर भूमि संख्या 1101 एवं 1114 और कटरा बाजार की सड़क की  आराजी संख्या 1105 और 1106 पर अवैध कब्जा कर रखा है। उक्त शिकायतों को संज्ञान में लेकर श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार तहसीलदार महोदया गरौठा की अध्यक्षता में राजस्व विभाग और नगर पालिका गुरसरांय के अधिशाषी अधिकारी व नगर पालिका कर्मियों की टीम गठित की गई और उन्होंने मौके पर जाकर तीसरी बार स्थलीय निरीक्षण व नाप की और इस तरह इस जांच के बाद भी सारी शिकायतें झूठी और निराधार पायी गयीं।  हर बार की तरह इस बार भी जांच टीम द्वारा शिकायतकर्ताओं को मौके पर उपस्थित रहने के लिए कई बार संपर्क किया गया किन्तु वे जानबूझकर नदारद रहे। जांच टीम ने निरीक्षण के बाद बताया कि भूमि सं0 1101 में नाला दर्ज है और कब्जा मुक्क्त हैं और किसी भी प्रकार अवरुद्ध नही हैं दूसरी भूमि सं0 1105 और 1106 जो आम रास्ता है और राजस्व अभिलेख में आबादी दर्ज है एवं तीसरी भूमि सं0 1114 जो राजस्व अभिलेख में  बंजर भूमि के नाम पर दर्ज है उसमे दो अनुसूचित जाति के लोगों के मकान अवैध रूप से बने हुए है, जांच टीम ने बताया कि कई बार  शिकायतकर्ताओं को दूरभाष के माध्यम से जाँच स्थल पर बुलाया पर वे लोग उपस्थित नही हुए एक शिकायत कर्ता का पुत्र जरूर उपस्थित रहा। जाँच टीम ने बताया कि जो शिकायत की गई थी वह  निराधार व असत्य पाई गई है एवं सनत कुमार जैन के विरुद्ध जो शिकायतें की गई वे पूरी तरह से  झूठी और मिथ्या है सभी आरोप गलत साबित हुए।  मौके पर तहसीलदार महोदया गरौठा, नायब तहसीलदार महोदय,  नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सहित राजस्व टीम के कई कानूनगो और कई लेखपालों के साथ नगरपालिका के कर्मचारी तथा नगर के कई संभ्रांत लोग उपस्थित रहे जिनके समक्ष जांच की गयी।


उक्त जमीन व व्यावसायिक भवन के संबंध में  कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार फर्जी आरोप लगाकर  अफवाहें उड़ाई जा रही थी जिनकी नगर में खूब चर्चा रही और जब टीम ने शिकायतकर्ताओं को बुलाया  तो वो हर बार की तरह मौके से नदारद रहे इसकी भी नगर में खूब चर्चा रही । राजस्व टीम की जांच के बाद सभी अटकलों पर विराम लग गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.