मऊरानीपुर(झांसी) स्थित पहाड़ी बांध में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से हुई मौत इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया।
धसान नदी पर बने देवरी बांध डैम में नहाने गए तीन छोटे छोटे बच्चों में दो बच्चे गहरे पानी मे डूब कर मौत हो गई।दोनों बच्चों को डूबते देखकर तीसरे साथी ने घर पर दी सूचना
सूचना मिलने पर जनपद झाँसी की पुलिस प्रशासन मौके पर
स्थानीय लोगों और स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे हुए बच्चो की तलाश की गई
पानी गहरा होने के कारण बांध से पानी निकालने व शवों को ढूढने की कई घंटों कोशिश की गई।
डूबने बाले बच्चो में एक बच्चे का नाम शिबू उर्फ,शिवम S/O बल्लू बरार लगभग 10 वर्ष गांव देवरी थाना मऊरानीपुर और दूसरे का नाम रितिक S/O रघुनाथ निवासी गांव केरोखर थाना, गुरसरांय ,झाँसी का बताया गया है ।केरोखर निवासी बच्चा अपनी मौसी के यहाँ देवरी आया था,जहाँ सुबह से तीनों बच्चे धसान नदी पर बने डैम में नहाने गए उसी दौरान दोनों बच्चों की डूबकर मौत हो गई। दोनों बच्चों की उम्र लगभग 13 वर्ष बतायी गयी है ।बच्चों की डैम में डूबने की जानकारी के बाद परिजनों में मचा कोहराम।सुबह लगभग 9 बजे नहाने गए थे जिनको गोताखोर की मदद और प्रशासन की मदद से 3:00 बजे डूबे हुए दोनों बच्चों को गोताखोर सुनकू लहचुरा की मदद से निकाला गया।
मौके पर उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह पहुंचे परिजनों को ढांढस बांधते हुए हर संभव मदद की बात कहीं साथ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद की मांग की मौके पर थाना कोतवाली मऊरानीपुर प्रभारी सहित देवरी चौकी का काफी पुलिस बल मौजूद रहा पूर्व प्रधान इंद्रजीत सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।