आग से झुलसे किसान की मौत*
0
अप्रैल 08, 2022
मऊरानीपुर( झांसी) समीप के ग्राम बड़ागांव मे अचानक घर में आग लगने से कनाइया लाल पुत्र रामसेवक उम्र 40 वर्ष आग की चपेट में आने से जल गए परिजन आनन-फानन में मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया बड़ा गांव निवासी मजदूर किसान कनाइया लाल मेहनत मजदूरी करके अपना और अपने परिजनों का भरण पोषण करता था आज सुबह लगभग 8:00 बजे अचानक घर में आग लगने से आग बुझाते समय आग की चपेट में आने से मौत हो गई साथ मे घर मे रखा गृहस्थी का सब समान जल गया इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया कनाइया लाल के ऊपर पत्नी सहित तीन बच्चों की जिम्मेदारी थी जिसमें बिटिया समीक्षा जिसकी उम्र 18 वर्ष है शादी करनी थी मेहनत मजदूरी करके अपना और परिवार का पालन पोषण करता था रोते बिलखते परिवार को छोड़कर घर का मुखिया आज घटना का शिकार हो गया घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस नेता शिवनारायण सिंह परिहार गांव जाकर परिजनों से मिले परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद की बात कही एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से पीड़ित परिजनों को 72 घंटे में मुआवजा देने की बात कही।
Tags