झाँसी नव दुर्गा के महापर्व पर सांस्कृतिक गौरव संस्थान ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को जन जन तक पहुंचाने के लिए दिनांक 9 अप्रैल 2022 तथा 10 अप्रैल 2022 को बेटी भोज के साथ उनके बीच साक्षरता लाने के लिए किताब पेंसिल आदि का वितरण कर शिक्षा की जागरूकता का भी प्रचार प्रसार किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी सीमा गुप्ता ने बताया संस्थान के तत्वाधान में मूल कर्तव्य के क्रियान्वयन हेतु तमाम कार्य किए जा रहे हैं ।संस्थान के अध्यक्ष डॉ सूर्यकांत जो कि नित्य संस्थान के चौमुखी विकास के लिए प्रयासरत वहीं अनेक जन जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से स्वस्थ भारत कुशल भारत के मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं । गुरसरांय के बुड्स एंड ब्लूमस स्कूल में भी अमीता पटेल द्रारा कन्या पूजन के साथ साथ बच्चो को कॉपी भेंट की
कार्यक्रम के संयोजक श्री संदीप श्रीवास्तव ने बताया सांस्कृतिक गौरव संस्थान के इस प्रकार के कार्यक्रम निश्चित रूप से नए भारत के साकार करने के लिए अहम होगा वही गीतिका चतुर्वेदी बताइ अब तक तो बेटियों को नवरात्रि पर भोज ही कराया जाता था लेकिन इस प्रकार से शिक्षा के प्रति जागरूकता का कार्य सांस्कृतिक गौरव संस्थान का निश्चित रूप से अद्भुत रहा।