header

गांवों की समस्याओं को लेकर गरजे किसान कांग्रेस नेता*

मऊरानीपुर/झांसी) उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले मऊरानीपुर के ग्राम कदौरा में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर विशाल किसान पंचायत का आयोजन हुआ जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी पंचायत में प्रमुख रूप से विद्युत विभाग की अघोषित कटौती जारी है विगत माह पूर्व खरीफ फसल नष्ट हुई थी अतिवृष्टि से जिसका आज तक मुआवजा नहीं मिला ना बीमा क्लेम मिला रवि फसल में भी अति वृष्टि ओलावृष्टि हुई थी जिसके कारण चना मटर की फसल राई की नष्ट हुई थी खेतों में पानी भर गया था सर्वे किया गया था लेकिन आज तक न मुआवजा मिला ना बीमा क्लेम मिला ग्राम कदौरा किसानों की गम्भीर पीड़ा है अन्ना जानवरों से फसलों को बचाना अब मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है गांव में गौशाला बनाई जाए ग्राम कदौरा में ग्राम समाज की जमीनों पर दबंगों का कब्जा है सेक्टरों में कब्जा है कब्जा मुक्त कराया जाए सरकारी योजनाओं का लाभ हमको भी दिलाया जाए जिसमें प्रधानमंत्री आवास स्वक्ष शौचालय वृद्धा पेंशन सम्मान निधि आदि योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है दिलाया जाए गांव के हैंडपंप खराब है पेयजल की समस्या है भीषण गर्मी में गांव में साफ सफाई नहीं है व्यवस्थाएं सुधारी जाएं पंचायत में किसानों ने अपनी अपनी पीड़ा रखी और कहा बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है मजबूरन हम लोगों को आंदोलन करना पड़ेगा आज पंचायत में किसानों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया समस्याएं नहीं निपटेंगी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा प्रदेश का किसान जिले का किसान आज अपनी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है बर्बाद फसलों का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है विद्युत विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की कार्यप्रणाली से तानाशाही से अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है ग्रामीण अंचलों में 10 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है इस भीषण गर्मी में बच्चे बूढ़े बीमार हो रहे हैं किसानों गरीबों की सुनने वाला इस सरकार में कोई नहीं है किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं होगा तो जिम्मेदारों का घेराव किया जाएगा। पंचायत में प्रमुख रूप से देवी प्रसाद उदय चंद राम चरण गोटी राम प्रेम चंद्र देव प्रकाश गंगाराम कालीचरण परमानंद भगवानदास हरगोविंद हरचरण धनराज संतोष जयराम बृजकिशोर मोहनलाल सुंदरलाल रामस्वरूप नंदराम प्रेमचंद्र जमुना प्रसाद अनिरुद्ध सिंह मंजू लाल बृजेश साहू रक्षपाल सोनी परसराम जगदीश शिवदयाल कालका प्रसाद द्वारका प्रसाद वालादींन कमलापत मानवेंद्र गोकुल किशनलाल वर्मा बबलू परमानंद दयाराम अहिरवार सरवन सोनी  लखन लाल काची विक्रम सिंह भगवत प्रकाश जितेंद्र कुमार लोकेंद्र कुमार चंद्रपाल सत्येंद्र कुमार धर्मेंद्र वर्मा श्रीपत भागीरथ जितेंद्र सोनी प्यारेलाल बेधड़क शेखर राज बडोनिया गजेंद्र यादव राजेश गुप्ता हरीश चंद्र मिश्रा रामाधार निषाद बिहारी सिंह तोमर नंदराम सिंह खंगार रामचंद्र बुढिया सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.