header

शराब के लिए हैवानियत,पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास*

 मऊरानीपुर(झांसी) शादी के सतरंगी सपने शराबी पति ने चकनाचूर कर दिए।महज सात साल मे मामला कोर्ट पहुंच गया जहां पति ने ग़लती स्वीकार कर भविष्य में अच्छी तरह रखने की बात कही।इस पर कोर्ट की ओर से ससुराल आईं महिला महज 3 माह ही सुख से रह पाई और पति सहित ससुरालियों का कहर फिर टूट पड़ा।शराब के लिए पैसे न देने पर बेरहमी से मारपीट करते हुए उस पर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने की कोशिश की किसी तरह बचकर भागी महिला उसी हालत में कोतवाली आ पहुंची यहां दिए प्राथना पत्र में पति,ससुर व सास के खिलाफ केस दर्ज कर कार्यवाही की मांग की।ग्राम घाट कोट रा निवासी मोनू पत्नी सुरेंद्र अहिरवार ने बताया कि उसकी शादी अब से 7 साल पहले घाट कोट रा निवासी के साथ हुई थी।शादी के बाद पता चला कि उसका पति शराब पीता है जब उसने विरोध किया तो मारपीट से लेकर अमानवीय उत्पीड़न किया जाने लगा इसी बीच एक पुत्र होने पर कुछ दिन सब ठीकठाक रहा लेकिन उसके बाद फिर वही उत्पीड़न का दौर शुरू हो गया।जब मामला हद से पार हो गया तो वह मायके टहरोली चली गई व फैमली कोर्ट में पारवरिक विवाद का केस कर दिया इस पर पति व स्सुरालिजनो ने कोर्ट में अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में अच्छी तरह रखने की लिखित पत्र दिया।कोर्ट ने इस आधार पर पीड़िता को ससुराल जाने की बात कही जिस पर वह करीब 3 माह पूर्व ससुराल आईं।कुछ दिन ठीक रखने के बाद उत्पीड़न का सिलसिला फिर शुरू हो गया।पति का साथ सास ससुर भी देने लगे।आए दिन मारपीट कर भूखा रखकर जानवरो की तरह काम कराया गया।पति ने शराब के लिए उसके जेवर सहित मंगल सूत्र तक बेच डाले।पीड़िता ने बताया कि आज सुबह वह करीब 9 बजे पूजा पाठ कर रही थी तभी नशे में आए पति ने हैवानियत दिखाते हुए सास ससुर के साथ मिलकर बेरहमी से मारपीट कर उस पर पेट्रोल डाल कर गला दबाते हुए आग लगाने की कोशिश की।किसी तरह वह छूटकर ससुराल से मासूम पुत्र सहित उसी हालत में कोतवाली आईं यहां प्राथना पत्र देकर पति,सास,ससुर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.