header

24 घंटे के अंदर ग्राम बुढ़िया के दो फूकें हुए ट्रांसफार्मर नहीं बदले गए तो विद्युत विभाग का घेराव किया जाएगा- शिवनारायण परिहार*

मऊ रानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले आज जनपद झांसी के ग्राम बुढ़िया में विशाल किसान पंचायत। किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी लगभग 5000 की आबादी वाला ग्राम बुढ़िया 1 हफ्ते से अंधेरे में डूबा हुआ है विद्युत विभाग की तानाशाही भ्रष्टाचारी गुंडई के चलते गांव में लगे हुए 2 ट्रांसफार्मर फूंक गए हैं जिसमें 1 ट्रांसफार्मर फार्मर 63 केवीए का दूसरा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर 1 हफ्ते से फूंका पड़ा है आज तक नहीं बदला गया पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है इस भीषण गर्मी में आम जनमानस खून के आंसू रो रहा है जनता त्रस्त है विद्युत विभाग मस्त है ।पंचायत में किसानों ने अपनी अपनी पीड़ा रखी जिसमें बिजली ना आने से किसानों में भारी आक्रोश है बिजली ना होने से पेयजल का संकट खड़ा हो गया है किसानों ने पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अगर 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाता गांव में बिजली नहीं आती है तो मजबूरन विद्युत विभाग मऊरानीपुर का घेराव किया जाएगा जिसकी जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह परिहार ने कहा जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कह रहे हैं कि बुंदेलखंड को 24 घंटे बिजली दी जा रही है वही जनपद झांसी के ग्रामीण अंचलों वह शहरी क्षेत्रों में नगरों में अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है जिससे बच्चे बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं साथ में पेयजल का संकट भी खड़ा हो गया है ,परिहार ने कहा विद्युत कटौती बंद नहीं की जाती ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाते तो मजबूरन विद्युत विभाग व जिम्मेदार अधिकारियों का किसान कांग्रेस घेराव करेगी। मौके पर किसान सेवक शेखर राज बड़ोनिया रवींद्र हनीफ लकी मूलचंद कल्लू श्रीवास पूरन लाल कुशवाहा अवध किशोर कुशवाहा आसिफ खान सलमान खान नीरज सेन रानू खान मलखान गफूर छबीलाल दयाराम शहजाद नारायण मानवेंद्र लल्लू मास्टर वंदना मनीष मोहित रामचंद्र गुड़िया रामाधार निषाद हरीश चंद्र मिश्रा प्यारेलाल बेधड़क शंकर कुशवाहा आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.