header

ग्राम भटपुरा में समस्याओं को लेकर किसान नेताओ ने काटी गदर*

   मऊरानीपुर(झांसी) ग्राम भटपुरा में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी पंचायत में किसानों की समस्याओं में प्रमुख रूप से विगत दिनों बर्बाद हुई खरीफ की फसल का मुआवजा एवं बीमा क्लेम प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ शौचालय गौशाला निर्माण विद्युत विभाग द्वारा अघोषित कटौती पेयजल वृद्धा पेंशन गांव में साफ सफाई ना होना आदि समस्याओं को लेकर पंचायत में किसानों ने चिंतन मंथन किया और समस्याओं के निराकरण के लिए आंदोलन की रणनीति बनाई गई। किसान गया प्रसाद ने बताया साहब इस भीषण गर्मी में गांव की सभी नालियों में गंदगी का अंबार है सफाई कर्मी यहां कभी नहीं आता कीड़े उत्पन्न हो गए नालियों में बिजली आती नहीं है इस भीषण गर्मी में बच्चे बूढ़े बीमार हो रहे हैं हमारे गांव में सफाई कर्मी को भेजा जाए ।किसानों ने एक सुर में आवाज उठाई हमारे गांव में गौशाला के लिए जमीन की नाप जोख हो गई है लेकिन अभी तक गौशाला नहीं बनी है गौशाला बनवाई जाए किसानों ने कहा साहब सरकारी योजनाएं हमारे गांव तक आते-आते दम तोड़ देती हैं ना हम को प्रधानमंत्री आवास ना स्वच्छ शौचालय न पेंशन का लाभ मिलता है। हम लोग तहसील और ब्लाक के चक्कर लगा लगा कर थक गए हैं हम गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं। किसान सेवक शेखर राज बड़ोनिया ने कहा विद्युत विभाग कि भ्रष्टाचारी के चलते बिजली गायब है इस भीषण गर्मी में जनता बेहाल हो चली है अघोषित कटौती के चलते दिन का सकून और रात का चेन गायब है विद्युत विभाग नहीं सुधरता तो मजबूरन घेराव किया जाएगा
 उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार कहां बुंदेलखंड का किसान कई वर्षों से प्राकृतिक आपदाओं व सरकार की गलत नीतियों का शिकार है ओलावृष्टि अतिवृष्टि के चलते किसानों की फसलें नष्ट होती हैं किसानों को समय पर मुआवजा व बीमा क्लेम देने में सरकार व शासन प्रशासन पूरी तरह नाकाम है उपज का सही मूल्य नहीं मिल रहा है किसान यहां रोज आत्महत्या करने को मजबूर है इस भीषण गर्मी में विद्युत की अघोषित कटौती जारी है पेयजल की समस्या हो गई है सरकार अगर किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं करती है तो जिम्मेदारों का घेराव किया जाएगा ।पंचायत में प्रमुख रूप से गया प्रसाद जानकी प्रसाद कुशवाहा प्रहलाद गेंदा रानी बलराम महेंद्र कुशवाहा करण सिंह बृजेश कुमार राजेंद्र महेंद्र कुशवाहा उपेंद्र कुशवाहा माते कमलेश कुशवाहा कल्लू कोरी तुलसीदास शर्मा श्रीराम अहिरवार प्रहलाद अहिरवार गंगाराम कुशवाहा रामकली कुशवाहा रामप्यारी फूला देवी रति अहिरवार शेखर राज बड़ोनिया प्यारेलाल बेधड़क रामाधार निषाद नंदराम सिंह खंगार बिहारी सिंह तोमर रामचंद्र बुढ़िया हरीश चंद्र मिश्रा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.