बेखौफ होकर चल रहा है आईं पी एल सट्टा*
0
अप्रैल 15, 2022
मऊरानीपुर(झांसी) इन दिनों आईं पी एल क्रिकेट मैच का सट्टा बड़े पैमाने पर नगर व छेत्र में चल रहा है।सूत्र नाम न बताने की शर्त पर कहते है कि इस मामले की पूरी जानकारी कोतवाली के कुछ खास सिपाही सहित स्टाफ को है लेकिन सट्टेबाज हाथ में चांदी का जूता लिए उक्त अवैध कारोबार को बेखोफि से अंजाम दे रहे है।सूत्र बताते है कि मैच शुरू होते ही हर गेंद पर सट्टे की रकम लगाई जा रही है।रात में ऑनलाइन चल रहे इस सट्टे का हिसाब किताब सुबह होता है।सूत्रों के अनुसार खाकी वर्दी भी उसी समय सक्रिय हो जाती है और अपने हिस्से की रकम एक मुश्त लेकर चुपचाप बैठ जाती है जिससे तमाम परिवार बर्बादी की कगार पर है।
Tags