(अघोषित जिला) मऊ रानीपुर/ (झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी की तहसील मऊरानीपुर के ग्राम रोनी में आज किसान कांग्रेस की विशाल पंचायत हुई जिसमें समस्याओं को लेकर किसानो ने जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी पंचायत में ग्रामीणों ने शासन पर सरकारी योजनाओं के वितरण में भेदभाव करने के गंभीर आरोप लगाए है।
पंचायत में प्रमुख रूप से अन्ना जानवरों की रोकथाम हेतु गौशाला निर्माण प्रधानमंत्री आवास स्वक्ष शौचालय विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन बर्बाद फसलों का मुआवजा सम्मान निधि आदि योजनाओं का लाभ ना मिलने किसानों ने आज पंचायत में आंदोलन की रणनीति बनाई पंचायत में किसानों ने बताया गांव रोनी में 200 से 400 की संख्या में छुट्टा जानवर विचरण कर रहे हैं जिनकी रखरखाव हेतु शासन द्वारा गांव में आज तक गौशाला का निर्माण नहीं हुआ यहां का किसान अपनी फसलों को नहीं बचा पाता ना तो अन्ना जानवरों के चलते कहीं बाहर मजदूरी को जा पाता इस वर्ष अन्ना जानवरों ने फसलों को भारी क्षति की बार-बार शिकायत करने के बावजूद अभी तक गांव में गौशाला नहीं बनी है पंचायत में किसानों ने मांग की है हम लोग सरकारी योजनाओं के लिए पात्र हैं हमको प्रधानमंत्री आवास स्वक्ष शौचालय पेंशन आदि का लाभ मिलना चाहिए कई बार तहसील प्रशासन को अर्जी दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई मजबूरन अब हमको आंदोलन करना पड़ेगा ।पंचायत में उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण परिहार ने कहा सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब किसानों को न मिलना दुखद है अन्ना जानवरों से किसान अपनी फसलों को नहीं बचा पा रहा है जहां एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कह रहे हैं कि अन्ना जानवरों की रोकथाम के लिए हम ने गांव-गांव गौशाला में बनवा दी हैं और जनपद के जिम्मेदार अधिकारी कह रहे हैं कि छुट्टा जानवर अब रोड़ पर कहीं नहीं है सब गौशालाओं के अंदर हैं वही आज भी छुट्टा जानवर रोड पर दिखाई दे रहे हैं , आज भी गांव में भारी संख्या में जानवर दिखाई दे रहे हैं ।भाजपा ने 2022 में किसानों की आमदनी दुगनी करने का वादा किया था लेकिन किसानों की आमदनी तो दुगनी ना हुई खेती की लागत व महंगाई दुगनी हो गई है परिहार ने कहा किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं होगा तो जिम्मेदारों का घेराव किया जाएगा पंचायत में प्रमुख रूप से रामाधार निषाद दीनदयाल श्यामलाल मन प्यारे आसाराम कल्लू हल्कू भागीरथ दयाराम बाबू धर्मेंद्र कुमार बृजनंदन कल्लू पाल मुन्ना भज्जू पाल पंचू मालती भवानी बाई टिंकी रामकली प्रीति खुशी महेश लक्ष्मण प्रेम नारायण हरि किशन निषाद गजेंद्र यादव आदि किसान उपस्थित रहे ।