लखनऊ। प्रगति विचारधारा फाउंडेशन की टीम के द्रारा आज धार्मिक स्थल पर राहगीरों एवं गरीवों को प्रसाद वितरण कराया गया इस मौके पर संस्था के प्रमुख पदाधिकारियों गण उपस्थित रहे।
सामाजिक संस्था प्रगति विचारधारा फाउंडेशन के किसी भी मेम्बर का जन्म दिन या शुभ अबसर होता है तो टीम के सदस्य उक्त शुभ कार्य सार्वजनिक रूप से ही मानते हैं जिससे हमारी खुशियों में गरीव, असहाय,मजदूर बर्ग को भी शामिल सामिल हो सजे। यह बात प्रगति विचारधारा फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहानीरज खरे ने दुर्गा मंदिर वृंदावन योजना लखनऊ प्रांगण में हो रहे प्रसाद वितरण कार्यक्रम के दौरान कही उन्होंने बताया की संस्था की उपाध्यक्ष प्रगति शुक्ला एव दिब्या शुक्ला का जन्म दिन है इसी को लेकर उक्त आयोजन किया गया जिसने सेकड़ो की संख्या में लोगो को प्रसाद में खिचड़ी,चाय वितरण की गई।वही संस्था की उपाध्यक्ष प्रगति शुक्ला ने कहा कि हम सभी को विदेशी शैली भूल कर ही अपने शुभ करने चाहिए क्योंकि की अपने देश की सभ्यता को विदेशों में भी सम्मान दिया जा रहा है
बॉक्स में
मलिन बस्ती में वितरित की पाठ्य सामग्री
इसके बाद सभी टीम मेम्बर आसपास की मलिन बस्ती में जा कर गरीव बच्चो को पाठ्य पुस्तक,कॉपी, पेंसिल देकर पढ़ाई के लिए जागरूक करने ले लिए गोष्टि की जिंसमे नीरज खरे,संतोष शुक्ला, नेहा खरे,प्रगति शुक्ला आदि ने बच्चो के परिजनो को बच्चो से बाल मजदूरी न कराने के लिए जागरूक किया और बताया कि आज के वच्चे देश का भविष्य है इनके जीवन से खिलबाड़ न करे बच्चो को राष्ट्र के प्रति ,समाज के प्रति जागरूक किया संस्था के सदस्यों ने बच्चों को आश्वासन दिया कि आगे भी किसी प्रकार की जरूरत हो तो टीम तो हम लोग हमेशा मदद के लिए आगे रहेंगे
यह रहे उपस्थित
नेहा खरे (अध्यक्ष)संतोष शुक्ला, नीरज खरे, एस,के अवस्थी,आयुष प्रगति शुक्ला,हर्ष,करन, सुमित, दिव्या शुक्ला,दीपक शुक्ला प्रतिमा शुक्ला,तपस्या उपाध्याय, पूनम सिंह,आर्यन,विधि खरे आदि मौजूद रहे
आभार व्यक्त सयुंक्त रुप से प्रगति,दिव्या शुक्ला ने किया