header

का हुआ वैक्सीनेशनप्रगति विचारधारा के सयुंक्त प्रयास से लगातार लग रहे शिविर

पांचवें  टीकाकरण शिविर में 140 महिला पुरुषों सहित बच्चो 


लखनऊ इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने कैंप में पहुंचकर टीकाकरण  करा कर अपने आप को सुरक्षित किया  केम्प का आयोजन लखनऊ केयर इंडिया इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन एव प्रगति विचार धारा फाउंडेशन के तत्बाधान में तीसरा निःशुल्क  कोविड-19 का टीकाकरण केम्प लगाया गया
केम्प का आयोजन प्रगति विचारधारा फाउंडेशन के तत्वाधान में दिनांक 31 जनबरी को खान मार्केट न्यू गडौरा में टीकाकरण का कैंप लगाया गया अध्यक्ष नेहा नीरज खरे ने बताया की संस्था का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण कराए  इस बार बूस्टर डोज़ के अलाबा बच्चो को भी डोज लगबाये गए  इसी लिए संस्था के सहयोग से अलग अलग स्थान पर उक्त शिविर लगाए जा रहे है जिंसमे अभी तक सैकडो लोगो को लाभ मिल चुका

 उक्त शिविर  केयर इंडिया इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन के सदस्यों ने लोगो को जागरुक कर अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया केम्प में कुल 197 महिला पुरषो ने पहुच कर लाभ लिया इस अवसर पर सुधांशू अंजलि आकाश  धन्नू लाल कनोजिया द्रारा टीकाकरण का कार्य सम्पन्न हुआ
इस मौके पर नेहा खरे ,तपस्या उपाध्याय,  प्रगति शुक्ला, पूनम प्रगति  दिब्या शुक्का , अजीत संतोष रावत व वरण दीप सावन एस के  अवस्थी आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.