header

विकार के केंद्र बंद होंगे तभी संस्कार आएंगे - पूज्य प्रेमभूषण महाराज

विकार के केंद्र बंद होंगे तभी संस्कार आएंगे - पूज्य प्रेमभूषण महाराज
मोठ (झांसी)। झांसी के मोठ में चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा एवं महोत्सव के दूसरे दिन विश्व विख्यात राम कथा प्रवक्ता पूज्य प्रेमभूषण जी महाराज ने राम कथा सुनाई।
कथा का शुभारंभ पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह दीपक यादव और उनकी धर्मपत्नी मीरा यादव ने भगवान श्री राम की आरती से की।
राम कथा का रसपान कराते हुए पूज्य प्रेमभूषण महाराज ने कहा कि कृष्ण जी की संगति में कभी भी प्रकृति के विरुद्ध काम नहीं करना चाहिए, इससे हमेशा हानि होती है.
पूज्य श्री के भजनों पर झूमे श्रोता
इस दौरान पूज्य प्रेमभूषण जी के भजनों पर श्रोता जमकर झूमे। श्री राम कथा के बीच बीच में पूज्य श्री ने श्रोताओं को भजनों के माध्यम से मंत्रमुग्ध किया।

इस दौरान चैयरमेन अनुरुद्ध यादव, सूरज वर्मा पूर्व चैयरमेन, सुरेश दुवे, फरारी सोनी, सोमनाथ, वीरेंद्र यादव, दया सागर बाबू जी, मुलायम बरथरी, लक्षमण सोनी, डल्ले सोनी, दीपू डिकोली , मयंक मोहन गुप्ता, राधे लाल पाल, सुरेंद्र सिंह यादव, वीरेंद्र सिंह, डॉ रविन्द्र गुप्त, गणेश बाबू अग्रवाल, वीरेश साहू, कुलदीप लिटौरिया, विजय विष्णु गिरी, प्रदीप कुमार खरे, सीपी दोषी, अखिलेन्द्र तिवारी, विनोद कुमार अहिरवार, संजय राठौर, सोमनाथ सिंह, गोपाल सिंह, रणधीर बाबू जी, रमेश चंद्र बादल, महेंद्र समाधिया, साकेत गुड्डू, मयंक मोहन सोनी, रामजी सोनी, राजीव दुबे, ज्ञानेंद्र सिंह एडवोकेट, डॉ विनोद यादव समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.