header

दो पक्षों में हुई खूनी जंग, घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत,रिपोर्ट, कृष्ण कुमार

दो पक्षों में हुई खूनी जंग, घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत,रिपोर्ट, कृष्ण कुमार

गरौठा झांसी
 गरौठा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम निपान में हुआ खूनी संघर्ष, जिसमें मारपीट में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई, परिजनों द्वारा कोतवाली के सामने शव रख रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की गई, जानकारी के अनुसार कोतवाली गरौठा में प्रार्थनापत्र देते हुये प्रार्थी बृजेंद्र यादव निवासी ग्राम निपान ने बताया है कि दिनांक 6/11/ 2021को शाम 5 बजे मेरे पिता कुट्टू पुत्र धनई यादव अपनी भैंस लेकर अपने घर आ रहे थे, तभी रास्ते में इमली का कुआं के पास पहले से घात लगाकर बैठे लगभग 2 अज्ञात व्यक्ति के अलावा दर्शन पुत्र सुंदर प्रताप पुत्र सुंदर भारत पुत्र सुंदर खेमचंद पुत्र सुंदर एवं राजपाल पुत्र दर्शन रंजीत पुत्र दर्शन निवासी गण निपान एवं रतन पुत्र ना मालूम राजाभैया पुत्र राजबहादुर राजवीर पुत्र रतन निवासी गण कोटरा उरई जालौन इन लोगों ने मिलकर कुल्हाड़ी एवं लाठी डंडो से जान से मारने की नियत से हमला कर दिया, मारपीट करने के बाद उक्त आरोपी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गए, उपचार के दौरान कुट्टू यादव की जिला अस्पताल में मौत हो गई, वहीं गुस्साए परिजनों द्वारा गरौठा में थाने के सामने शव को रखकर परिजनों ने महिलाओं समेत कोतवाली का घेराव किया और मुकदमा लिखने की मांग की, मामले को बढ़ता देख गरौठा सर्किल की पुलिस फोर्स मौजूद रही अंत में कोतवाली गरौठा में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस क्षेत्राधिकारी आभा सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक देवेश कुमार उपाध्याय ने तुरंत ही उक्त आरोपियों दर्शन प्रताप भारत खेमचंद पुत्र गण सुंदर  राजपाल रंजीत पुत्र गण दर्शन एवं रतन पुत्र ना मालूम राजा भैया राजबहादुर राजवीर पुत्र गण रतन आदि के विरुद्ध धारा 302,147,148,149,323,504,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.