header

सरकारी राशन विक्रेता द्वारा बड़े पैमाने पर कार्ड धारकों के साथ की जा रही है राशन में घटतौली

सरकारी राशन विक्रेता द्वारा बड़े पैमाने पर कार्ड धारकों के साथ की जा रही है राशन में घटतौली
रिपोर्ट, कृष्ण कुमार

गरौठा झांसी।। तहसील गरौठा के ग्राम रमपुरा में सरकारी राशन विक्रेता द्वारा बड़े पैमाने पर कार्ड धारकों के साथ राशन वितरण में की जा रही है घटतोली कार्ड धारकों को 50 किलो पर 45 किलो, एवं 35 किलो पर 32 किलो, 25 किलो पर 22 किलो, 20 किलो पर 18 किलो, कोटेदार द्वारा 2 किलो से लेकर 5 किलो तक की प्रत्येक कार्ड धारक के साथ घटतोली की जाती है। तथा सरकार द्वारा गेहूं के दाम ₹2 किलो एवं चावल के दाम तीन रुपए किलो निर्धारित किए गए हैं। वही राशन विक्रेता के द्वारा कार्ड धारकों को गेहूं भी ₹3 किलो दिया जा रहा है। जिससे राशन विक्रेता सरकार की छवि धूमिल कर रहा है। राशन विक्रेता के द्वारा खुलेआम कार्ड धारकों की जेब पर डाका डाला जा रहा है। आपको बता दें कि ग्राम रमपुरा के अलावा राशन विक्रेता के पास चार पांच ग्रामों के और कोटा है। इसलिए कोटेदार द्वारा प्रत्येक कार्ड धारक के साथ घटतोली करके काफी मुनाफा कमाया जा रहा है। कार्डधारकों ने कहा कि हर बार राशन काम करते हो तो कोटेदार कहता है कि जिससे शिकायत करना है करदो अधिकारियों को राशन एवं रूपये देते हैं हमारा कोई क्या करेगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.