अब एस डी एम् का ही सहारा --- बोली रानी*
0
नवंबर 03, 2021
*मऊरानीपुर(झांसी) मुहल्ला गोपाल गंज निवासी रानी पत्नी ने बताया कि उसका पति घनश्याम शादी विवाह व अन्य समारोह में दोना प्ततल उठाने का काम करता था जिससे परिवार की गाड़ी किसी तरह घीसट रही थी अब से तीन वर्ष पूर्व पति अचानक बीमार हो गया जिससे पूरे परिवार के सामने भुखमरी का संकट आ गया इस मामले की प्रकाशित खबर पर तत्कालीन डी आईं जी सुभाष चंद्र बघेल ने उसके परिवार को गोद लेते हुए हर प्रकार की मदद की थी। इधर घनश्याम का उपचार कराने में पाई पाई खर्च हो गई लेकिन उसकी मौत हो गई और यही से परिवार फिर सड़क पर आ गया।रानी के अनुसार पति की मौत हो जाने पर अब परिवार की स्थिति बहुत ही दयनीय है और भूखों मरने की नौबत आ पहुंची है पैसे ना होने के कारण बच्चों की पढ़ाई भी रुक गई है जिससे बच्चे आगे क्लास में प्रवेश नहीं ले पाए जिससे उसका व बच्चों का भविष्य अंधकार में चला गया रानी ने उप जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव से मांग की की उसके परिवार के नाम निशुल्क सरकारी राशन कार्ड बनवाया जाए जिससे 2 जून की रोटी चटनी नसीब हो सके वही अन्य समाजसेवी संस्थाओं संगठनों से अपील की कि वह अपने फटे पुराने कपड़े उसके परिवार को सहायता के रूप में दें जिससे आने वाली सर्दी में परिवार ठंड से बच सके साथ ही सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं से भी जोड़ा जाए जिससे सरकारी सहायता मिल सके।
Tags