header

फरियादी महिला को ही पुलिस सारे दिन थाने में बैठाए रही,पानी तक नहीं पीने दिया, मानवाधिकार की उड़ी धज्जियां*

       मऊरानीपुर(झांसी) खाकी वर्दी और कंधे पर लगे स्टार पुलिस को इंसान से किस कदर हैवान बना देते है कि वह फरियादी को कीड़े मकोड़ों की तरह मानने हुए उससे ऐसा ब्यहार करते है जैसे खुद को ही खुदा मान बैठते है।क्या बर्दी पहनते ही अंदर का इंसान और मानवता संवेदन शून्य हो जाती है जिस कार्य में वह विभागीय नियम के अनुसार हस्तछेप नहीं कर सकते उसमे भी दखल देते हुए अपने असर रसूख को दिखाने से बाज नहीं आते है। ऐसा ही एक मामला कोतवाली छेत्र के ग्राम झांकरी से सामने आया है जिसमें कूड़े के विवाद को लेकर शिकायत करने वाली महिला से दरोगा ने न सिर्फ अभद्रता की साथ ही मामले में समझौता न करने पर जेल भेजने की धमकी दे डाली।मामला यहीं नहीं थमा दूसरे दिन फरियादी महिला व विपछि को घर से उठवाकर थाने में।लाकर विपछी को छोड़कर उसे दिन भर बैठाए रखा गया। दुर्व्यहार ऐसा कि पूरे दिन पानी तक नहीं पीने दिया।मामले में समझौता करने का दबाव बनाया गया लेकिन महिला अपनी जायज मांग पर अड़ी रही जिसके चलते शाम को मजबूरन उसे जाने दिया गया।महिला ने आरोपियों और कोतवाली पुलिस के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर उच्च अधिकारियों तक भेजे पत्र मे न्याय की गुहार लगाई है।ग्राम झांकरी निवासी श्री मति पूजा सिंह पत्नी पिंटू सिंह ने गत 28 सितम्बर को दिए प्राथना पत्र में बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले उसके घर के सामने अपना कूड़ा डालता है जिसका विरोध करने पर वह गाली गलो च कर मारपीट पर आमादा हो जाते है।इस पर पूजा ने कोतवाली आकर प्राथना पत्र दिया यहां से जांच व कार्यवाही के आदेश हल्का छेत्र के दरोगा को दिए।                    जब सम्बन्धित दरोगा सिपाहियो सहित 29 सितम्बर को मौके पर गए व आरोप लगाया कि दरोगा ने  विपछियो का साथ देते हुए उल्टे फरियादी महिला पूजा को न सिर्फ जमकर हड़काया साथ ही धमकी दी कि यदि अब कोई प्राथना पत्र दिया तो घर से मारते गए थाने के जाकर जेल भेज देंगे।खुद की पारवारिक जिंदगी से 12 साल से जंग लड रही पूजा ने जब दरोगा से सभ्यता से पेश आने को कहा तो खाकी बर्दी का जोश उछाल मारने लगा और जो मुंह आया जमकर गरियाया।          30 सितम्बर को पुनः कूड़ा डालने पर पूजा ने पी आर वी को सूचित किया इसकी जानकारी लगते ही दरोगा ने दोनों पछो को उठा लाने का फरमान सुना डाला।पूजा के अनुसार थाने में वीपछी महिला को तुरन्त छोड़ दिया लेकिन पूजा को दिन भर बैठाए रखते हुए समझौता न करने पर धमकी दी पर पूजा अपनी जगह अडग रही इस पर सारे दिन थाने मे बैठाकर उसका मानसिक शारीरिक उत्पीडन किया गया पीने के लिए पानी मांगा तो वह भी नहीं दिया गया अंततः देर शाम उसे छोड़ दिया गया।अब न्याय की उम्मीद से पूजा ने उच्च स्तर पर प्राथना पत्र भेजकर विरोधी व सम्बन्धित दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.