header

आपे चालकों ने आक्रोश जताया

*आपे चालकों ने यूनियन के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ आक्रोश जताया** मऊरानीपुर(झांसी) आपे यूनियन के नाम पर टैक्सी चालकों से जबरन मनमानी वसूली को लेकर मऊ से बगरा जाने वाली टैक्सियों के चालकों ने चक्का जाम कर मेला ग्राउंड पर गाड़ी खड़ी कर अवैध वसूली के खिलाफ आक्रोश जताते हुए पूर्व विधायक प्रागीलाल अहिरवार के साथ कोतवाली जाकर यूनियन के बाहरी तत्वों पर अंकुश लगाने व जबरन वसूली रोके जाने की गुहार लगाई इस पर कार्यवाही का आश्वाशन दिया गया। बगरा निवासी आपे टैक्सी चालक हर्ष वर्धन,मानसिंह,गोविंद,राकेश कुमार,सुरेश,कप्तान,राम कुमार,हरेंद्र कुमार,राधेलाल,आशीष कुमार, कलू सेकरा,गजेंद्र कुशवाहा सहित दर्जनों चालकों ने कोतवाली में दिए प्राथना पत्र में बताया कि वह सब आपे चालक है व मऊ से बगरा तक चक्कर लगाकर परिवार का भरन पोषण करते है।रोज सिर्फ एक या दो चक्कर ही मिलते है कभी कभी सवारी न मिलने पर एक भी चक्कर नहीं लगा पाते।बताया कि वह टैक्सी यूनियन को दस रुपए व तहबाजारी को बीस रुपए प्रतिदिन देते है इसके बाद भी मऊ के मुहल्ला कटरा निवासी एक युवक खुद को यूनियन नेता बताकर जबरन हर बार रुपए वसूली करता है जबकि सभी चालक हर महीने की धनराशि अलग से देते है इसके अलावा नंबर टेकर अलग रुपए वसूलते है  वहीं डीजल के दाम बढ़ जाने पर बमुश्किल कमाई होती है इसके बाद भी यूनियन के नाम पर उनका आर्थिक मानसिक शो ष न किया जा रहा है।आरोप लगाया कि गत 28 अगस्त को वह बस स्टैण्ड पतंजलि अस्पताल के पास सवारी ले रहे थे तभी उक्त युवक आया व सभी चालकों से जबरन वसूली की विरोध करने पर गनदी ग्नदी गालियां देते हुए कहा कि यदि मऊ से सवारी लोगे तो हर बार वसूली चार्ज देना होगा।आरोप लगाया कि टैक्सी यूनियन का न कोई ऑफिस है न ही रजिस्ट्रेशन है न ही कोई लिखा पड़ी है।फिर भी टैक्सी चालकों का मनमाने ढंग से शोषण किया जा रहा है जिसे रोकते हुए न्याय दिलाया जाए साथ ही प्रतिदिन यूनियन के दस रुपए लिए जाए।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.