header

पलंग पर गश्त करती पुलिस, बदमाशों ने की चोरी*

मऊरानीपुर(झांसी) पुलिस का दावा है कि हर तरफ अमन चेन है कोई अपराध नहीं हो रहे है वहीं अपराधी बेखोफी से वारदातों को अंजाम देकर आराम से निकल जाते है ऐसे में पुलिस का दावा सही है या बदमाश पुलिस पर हावी है या फिर बदमाशों को पुलिस सरछन प्राप्त है अब यह बाते आम रूप से चोक चौराहे पर होने लगी है।पुलिस के दावों की पोल उस समय अज्ञात चोरो ने खोल दी जब अपने मकान में ताला डालकर पास ही दूसरे बेटे के घर सोने गई महिला जब वापस अलख सुबह आईं तो उसके होश उड़ गए पाई पाई कर जोड़े रूपए व जेवर बदमाश चोरी कर ले गए।महिला पुलिस के चक्कर काटकर चकघिन्नी बन गई लेकिन उसकी अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं इस चोरी ने सवाल खड़ा कर दिया कि पुलिस गश्त कर रही है या गश्त के नाम पर पलंग तोड़ रही है।            मोहल्ला परवारीपुरा देवलिया कॉलोनी निवासी कैलाश रैकवार ने मां की ओर से दिए प्राथना पत्र में बताया कि उसके घर के पास ही दूसरे भाई का घर है।आज जब घर पर कोई नहीं था तब उसकी मां ताला लगाकर बेटे के घर सोने चली गई जब सुबह करीब 5 बजे लौट कर वापस आईं तो दरवाजे का ताला टूटा देख उसके होश उड़ गए।आनन फानन वह अंदर गई तो एक कमरे में रखा सामान फेला पड़ा था जहां मजदूरी कर पाई पाई जोड़ कर रखे करीब 6 हजार रूपए व कीमती जेवर अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए। मां की ओर से पुत्र कैलाश ने दिए प्राथना पत्र में केस दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। सर्दी के साथ ही चोरी की घटना पर कोतवाली प्रभारी से आम जनता की मांग है कि वह खुद रात्री की गश्त चेक करे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.