नेता जी का चुम्मी प्रेम हुआ जगजाहिर*
0
नवंबर 27, 2021
मऊरानीपुर(झांसी) आज पूरे दिन एक राजनेतिक दल के नेता जी का ऐसा आडियो एवं प्राथना पत्र वायरल हुआ जिसने न सिर्फ पार्टी जनो के होश उड़ा दिए साथ ही यह भी जगजाहिर हो गया कि यदि कोई अबला नारी राजनीति में अपना भविष्य खोजती है तो उसके जिस्म को पहले टटोला जाता है ऐसा ही कुछ वायरल आडियो में सुना जा रहा है एवं प्राथना पत्र में पड़ा जा रहा है। जिसमे नेता जी फोन पर रात में महिला से चुम्मी देने और अवैध सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव डालकर यह कह रहे है कि तुमको हमेशा खुश रखूंगा लेकिन किसी को बताया तो खुद जहर खा लूंगा और तुझे चेन से नहीं जीने दूंगा। उधर परेशान महिला ने पुलिस की शरण लेकर नेता जी के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। नई बस्ती निवासी एक महिला ने महिला रिपोर्टिंग चौकी शिवगंज मे दिए प्राथना पत्र में बताया कि वह सामाजिक कार्यों में रुचि रखती है आरोप लगाया कि दमेले चौक निवासी एक पार्टी के नेता की पत्नी उसके घर आईं व कहा कि मेरे साथ पार्टी से जुड़ना है।विश्वास कर वह साथ उसके घर सुबह चली गई जहां कोई राजनेतिक कार्यक्रम चल रहा था।बताया कि गत रोज शाम को घर वापस लौटी। दिए प्राथना पत्र में आरोप लगाया कि उसी रात करीब साढे दस बजे नेता जी का फोन उसके मोबाईल पर आया जिसमे नेता जी ने पार्टी की जगह अपना प्रेम प्रसंग रखते हुए अश्लील बाते कर अवैध सम्बन्ध बनाने के लिए कहा साथ ही यह कहा कि उसे हमेशा खुश रखा जाएगा।जब उसने विरोध किया तो नेता जी धमकी पर उतर आए व कहा कि यदि किसी को बताया तो वह जहर खा लेगा,,साथ ही उसे चेन से नहीं जीने दूंगा।महिला ने प्राथना पत्र पर कार्यवाही की मांग करते हुए बताया कि उसके पास आडियो रिकॉर्डिंग है साथ ही खड़े किए कि क्या कोई अबला नारी राजनीति में आना चाहती है तो क्या उसे पहले अपना जिस्म दाव पर लगाना होगा।सारे दिन आडियो वायरल होता रहा वहीं महिला द्वारा दिए प्राथना पत्र पर कार्यवाही की जगह बात फिलहाल समझौता के पाले में डाल दिया गया है।जिससे पुलिस कार्यवाही पर प्रश्नचिन्ह लग गया।
Tags