header

डीएपी खाद की किल्लत से किसानों में मचा हाहाकार -- शिव नारायण परिहार

मऊरानीपुर (झाँसी) खाद की भीषण किल्लत व कालाबाजारी के चलते आज किसानों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में प्रदेश व्यापी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ज्ञापन की कड़ी में आज जनपद झांसी की तहसील मऊरानीपुर प्रांगण में सैकड़ों किसानों ने खाद की भीषण किल्लत कालाबाजारी के चलते धरना प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल जी को ज्ञापन तहसीलदार के द्वारा भेजा। जिसमें महामहिम राज्यपाल जी को अवगत कराते हुए किसानों ने बताया कि जहां एक ओर इंद्रदेव की मेहरबानी से उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड की बंजर धरती का पलेवा हो गया है वहीं दूसरी ओर किसानों को रबी फसल की बुआई के लिए पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद बीज की आवश्यकता है वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार की नाकामी उदासीनता के चलते आज लगातार 15 दिनों से किसान लाइनों में खड़ा है कतार में लगा हुआ है और किसान को खाद नहीं मिल रही है जैसा कि बुंदेलखंड क्षेत्र प्राकृतिक आपदाओं सरकार की गलत नीतियों का शिकार रहा है।
उसी कड़ी में आज भी सरकार समय पर किसानों को खाद बीज ना देकर उसके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है इससे पहले खरीफ की फसल यहां संपूर्ण रूप से नष्ट हो गई थी किसान भुखमरी की कगार पर है इस समय भगवान की कृपा से पर्याप्त बारिश हो जाने से किसानों को संजीवनी मिली जिससे किसान अपने खेतों में रवि फसल की बुआई के लिए परेशान है अगर समय पर उसको खाद बीज नहीं मिलेगी तो खेत की बुवाई नहीं कर पाएगा किसानों के खेत सूख रहे हैं किसान सदमे में है।
किसानों ने बताया एक-एक बोरी खाद के लिए कई दिनों से लाइन में लगे हैं खाद नहीं मिल पा रही है किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी जनपदों के पीसीएफ केंद्र सोसाइटी प्राइवेट दुकानों में सरकार द्वारा पर्याप्त डीएपी खाद की आपूर्ति कराई जाए जिससे किसानों को समय पर खाद मिल सके। खाद के लिए किसानों को दर-दर की ठोकर न खाना पड़े धरना प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्य्क्ष शिव नारायण परिहार ने कहा किसान आज हताश निराश है मायूस है किसान खाद के लिए कतार में लगा हुआ है सरकार कुंभकरणी निद्रा में सो रही है परिहार ने कहा विगत दिनों जनपद ललितपुर में खाद की किल्लत के चलते लाइन में लगे किसानों की मौत हो गई के किसानों ने आत्महत्या कर ली फिर भी सरकार नहीं चेत रही है अगर सरकार किसानों को पर्याप्त खाद की आपूर्ति नहीं करा रही है तो आने वाले दिनों में किसान कांग्रेस ब्रह्द आंदोलन करेगी रोड पर उतरेगी चक्का जाम करेगी जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
किसान सेवक शेखरराज बडोनिया ने कहा सरकार की खाद वितरण प्रणाली खराब होने के चलते किसान कई दिनों से लाइन में लगे हैं किसान को खाद चाहिए सरकार खाद नहीं दे पा रही है किसान परेशान दर दर की ठोकर खा रहा है किसानों की सुनने वाला ही सरकार में कोई नहीं है किसानों को भगवान भरोसे छोड़ दिया।
धरना प्रदर्शन के दौरान शिव नारायण सिंह परिहार, शेखर राज बडोनिया, नन्दराम सिंह खंगार, प्रहलाद सिंह यादव यारा, गजेंद्र सिंह यादव, अच्छेलाल अहिरवार, प्यारेलाल बेधड़क, रामाधार निषाद, हरीशचंद्र मिश्रा, शंकर कुशवाहा, बिहारी सिंह तोमर, खेमचंद कुशवाहा, आनन्द सहित सेकड़ो  उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.