header

खेलों से रहता है शरीर स्वास्थ्य तन मन स्वास्थ ,युवाओं को खेल में रुचि रखते हुए खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए ........



समथर झांसी। नगर के महाराजा बीर सिंह राजकीय इंटर कालेज में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक बिकास दल द्वारा नगर में विकास खंड स्तरीय खुली आयु बर्ग ग्रामीण खेल कूंद प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न कराया गया ।  नगर के राजकीय इण्टर कालेज समथर में आयोजित बिकास खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पिछड़ा वर्ग मोर्चा कानपुर बुन्देलखण्ड के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह शैली ने फीता काटकर प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ किया । प्रतियोगिता कार्यक्रम आरम्भ होने से पूर्व अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया । 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यह रहे और यह खेल खेले गए


क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मोंठ शिवराम सिंह ने मुख्य अतिथि एवम अतिथियों को बैज अलंकरण किया । प्रतियोगिता में बॉलीबॉल,कबड्ड़ी, लंबी कूंद, ऊंची कूंद,गोला फेंक,कुश्ती,सौ मीटर,दो सौ मीटर,चार सौ मीटर,पंद्रह सौ मीटर की दौड़ आदि प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई । प्रतियोगिताओं में प्रथम,स्थान प्राप्त प्रतिभागी को गोल्ड,द्वितीय स्थान पर रहे प्रतिभागी को सिल्बर और तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागी को रजत मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । 


 खेलों के रहे यह विजेता


बॉलीबॉल प्रतियोगिता में पुरुष में ग्राम पहाड़पुरा स्टेट की टीम विजेता और साकिन उपविजेता ,महिला में छेवटा विजेता,बेलमा उपविजेता रही । कबड्ड़ी में पुरुष में ग्राम बुढेरा विजेता,छेवटा उपविजेता,महिला मे छेवटा विजेता,समथर उपविजेता रही । लंबी कूंद बालक बर्ग में राघवेन्द्र प्रथम,बॉबी द्वितीय,राजेश तृतीय ,बालिका बर्ग में साक्षी प्रथम,आभा द्वितीय,मुस्कान तृतीय स्थान पर रहे।ऊंची कूंद में बालक बर्ग में अभिषेक प्रथम,सत्यम द्वितीय,माधव तृतीय और बालिका बर्ग में अलका मिश्रा प्रथम,महक द्वितीय,निशा तृतीय स्थान पर रहे । गोला फेंक में बालक बर्ग में बृषभान सिंह,प्रथम, सत्यबीर द्वितीय,विक्रम तृतीय स्थान पर रहे । 100 मीटर दौड़ में बालक बर्ग में सौरभ प्रथम,गिरिराज  द्वितीय, नितेन्द्र तृतीय और बालिका बर्ग में मुस्कान प्रथम,नेहा द्वितीय,छाया तृतीय स्थान पर रहे । 200 मीटर दौड़ पुरुष बर्ग में मानवेन्द्र प्रथम,रोहित द्वितीय,नागेंद्र तृतीय महिला बर्ग में खुशी प्रथम,रानी द्वितीय,सेजल तृतीय स्थान पर रहे । 400 मीटर दौड़ पुरुष बर्ग में विक्रम प्रथम,ब्रजेश द्वितीय,सौरभ तृतीयऔर महिला बर्ग में पूनम प्रथम,ज्योति द्वितीय ,ईशा तृतीय स्थान पर रहे । 1500 मीटर दौड़ पुरुष बर्ग में विक्रम सिंह प्रथम,सत्यवीर द्वितीय,ब्रजेश तृतीय और महिला बर्ग में ज्योति प्रथम, मुस्कान द्वितीय, बैष्णवी तृतीय स्थान पर रहे । कुश्ती अलग अलग भार में पुरुष बर्ग में मंगल सिंह,ओमजी,अंशू, सत्यम राजेश झां और महिला बर्ग में दीपा,खुशबू,डोली,कशिश,अलका विजेता रहे ।


यह रहे मौजूद


इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामेश्वर दयाल कुशवाहा, अवधेश कुमार अग्रवाल बल्लू सेठ,
विजय खत्री,ईसाक मुहम्मद,पवन बुलकिया,मनोज वर्मा,सेवा निब्रत सबइंस्पेक्टर अनन्तराम,समीम डीलक्स,देवेंद्र रायकवार ब्लॉक कमांडर रघुवंशी लाल,अरविंद श्रीवास,जितेंद्र श्रीवास,जयराम ,ओम शरण,सुकवासी,महेंद्र सिंह,राम कुमार,आदि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि शिवेंद्र प्रताप सिंह ने किया उत्साह बर्धन


मुख्य अतिथि शिवेंद्र प्रताप सिंह शैली क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कानपुर बुन्देलखण्ड पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने खिलाड़ियों का उत्साह बर्धन करते हुए कहा कि खेल से न केवल व्यक्ति स्वास्थ्य रहता है वल्कि दिमाग भी स्वास्थ्य रहता है इसलिए युवाओं को खेल में रुचि रखते हुए खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।अंत मे क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शिवराम सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.