header

गरौठा में 4 महीने से खराब पड़े हैंडपंप कस्बा के लोग बूंद बूंद पानी को परेशान

गरौठा में 4 महीने से खराब पड़े हैंडपंप कस्बा के लोग बूंद बूंद पानी को परेशान
रिपोर्ट, कृष्ण कुमार

गरौठा झांसी।। कस्बा गरौठा में विगत कई महीनों से लगातार पेयजल समस्या की शिकायत करने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। वहीं कस्बा गरौठा के मुहुल्ला इंदिरा नगर/गांधीनगर जो कि मुरलीधर केवट के मकान के पास हैंडपंप लगा हुआ है वह लगभग 4 महीनों से खराब पड़ा हुआ हैं आप स्वयं तस्वीर में देख सकते हैं इस हेन्ड पंप के खराब होने की सूचना मोहल्ला वासियों ने जल विभाग के जेई को भी दी थी किंतु अभी तक हेडपंप सुधारने की कोई व्यवस्था नहीं की गई योगी सरकार में सरकारी हैंडपंपों की किस प्रकार दुर्दशा हो गई है कोई देखने सुनने वाला नहीं है। शासन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं फिर भी जल संस्थान के कर्मचारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। कहने को तो कस्बा में 2 ट्यूबवेल हैं फिर भी कस्बा में पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं कस्बा की बजरंग धर्मशाला से लेकर गुरसरांय बस स्टैंड तक न कोई हैंडपंप है और न ही कोई और पेयजल की व्यवस्था है जिसकी वजह से ग्रामीण इलाकों से आने जाने वाले लोगों एवं दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर जलस्तर तेजी से नीचे की ओर चले जाने के कारण ट्यूबबैलों ने भी पानी देना बंद कर दिया है जिस कारण पानी की टंकी नहीं भर पा रही है। वही लगभग 1 सप्ताह पूर्व संपूर्ण समाधान दिवस के बाद हुई बैठक में जल संस्थान के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने आश्वासन दिया था की इसी माह के अंत तक लखेरी नदी के पास बने मुक्तिधाम के बगल में नया बोर करा दिया जाएगा किंतु ऐसा लगता है कि यह बातें केवल जनता को लुभाने के लिए हैं अब तक नया ट्यूबवेल लगवाए जाने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की गई है। कस्बा के लोगों ने जल्द से जल्द पेयजल समस्या का समाधान एवं क्षत विक्षत हैंडपंपों को ठीक कराए जाने की मांग की है जिससे कस्बा के लोगों को कुछ समय के लिए पीने के पानी की वैकल्पिक व्यवस्था हो सके।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.