header

*गुरसराय में समाजवादी पार्टी द्वारा की गई पत्रकार वार्ता*


गुरसराय पटेल किसान यात्रा को लेकर पूर्व गरौठा विधायक दीप नारायण सिंह यादव ने पत्रकार वार्ता में बताया कि समाज वादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम जनपद के मऊरानीपुर गुरसराय चिरगाँव मे सभा कर रहे है जिसका उद्देश्य किसानों  के साथ हो रहे उत्पीड़न,किसान विरोधी कानून लागू करना करना है इस सरकार में किसानों की आमदनी घट रही है प्रदेश के 6 सो किसान आत्म हत्या कर चुके है जबकि समाज वादी सरकार हमेशा से ही किसानों की हितैसी रही है ओर किसानों के सम्मान के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किये इसके अलाबा    सभी बर्गो के लिए कार्य किया छात्र छात्रयो के लिए सरकारी स्कूलों में ड्रेश ,कन्याधन ,विद्याधन,भत्ता, वही अखलेश यादव के कार्य काल मे पुलिस  व्यवस्था को मजबूत मजबूत किया 5 मिनिट के अंदर फोन पर ही पुलिस आप तक पहुँच जाती थी स्वास्थ सेवाओं में एम्बुलेंस को भी फोन कॉल पर आप तक पहुचाने का कार्य किया गरौठा विधान सभा मे भी पुल, बांध, सड़के, विघुत स्टेशनों के निर्माण कार्य ,शिक्षा के क्षेत्रों में भी वहुत कार्य हुआ ,दो बार मुख्यमंत्री अखलेश यादव ने भी इस विधान सभा का दौरा किया और जमकर सौगात दी 
8 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम गुरसराय 12 बजे आ रहे है जो किसानों के साथ हो रहे उत्पीड़न के विरोध में सभा को सम्बोधित करेंगे
पत्रकार बर्ता में जनक सिंह  गौर, प्रेम नारायण यादव ,रमा शंकर मोदी ,लखन गुप्ता, दिव्वन यादव,सन्दीप कोठारी, भैया लाल यादब,सुनील यादव, वीरू यादव,मोतिपाल जेपी यादव ,सहित कई लोग मौजूद रहे
गुरसराय से सोम मिश्रा की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.