header

लखीमपुर खीरी में कवरेज के दौरान पत्रकार की निर्मम हत्या एवं बर्बरता के विरोध में पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

लखीमपुर खीरी में कवरेज के दौरान पत्रकार की निर्मम हत्या एवं बर्बरता के विरोध में पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन, 


रिपोर्ट, कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।।आज दिनांक 8 अक्टूबर 2021 को कस्बा गरौठा के पत्रकारों ने लखीमपुर खीरी के कस्बा तिकुनियां में किसानों व पत्रकार के साथ हुई घटना को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त किया एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने उपजिलाधिकारी गरौठा धीरेंद्र प्रताप सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि किसानों व पत्रकार की कवरेज के दौरान हुई मौत से पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है एवं उक्त कृत्य की घोर निंदा करते हैं साथ ही मांग करते हैं वहीं धरना प्रदर्शन के दौरान मारे गए किसानों को न्याय दिलाया जाए एवं पत्रकार के परिजनों को पचास लाख रुपए का मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाए जाने की मांग की है मांग पूरी न होने पर पत्रकार धरना प्रदर्शन करने के लिए बाद्य होंगे।इस मौके पर जिलाध्यक्ष शशिकांत तिवारी,मंडल प्रभारी रामपाल सिंह यदुवंशी,वालादीन राठौर,राजेंद्र बुंदेला,मिलन परिहार, सलीम मंसूरी, कल्लू वर्मा,मुवीन खान,राजकुमार मिश्रा, सुरेंद्र तिवारी,रिंकू यादव,जीतू परिहार सहित कई लोग मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.