header

गरौठा विधायक ने किया भूमि पूजन विकास की रफ्तार हुई तेज

गरौठा विधायक ने किया भूमि पूजन विकास की रफ्तार हुई तेज
रिपोर्ट, कृष्ण कुमार

गरौठा झांसी।। गरौठा विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार को तेज करने और ग्रामीणों को सुख सुविधा मुहैया करवाने के लिए विधायक जवाहरलाल राजपूत द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा हैं। वहीं तहसील गरौठा के ग्राम कोटरा में विधायक जवाहरलाल राजपूत एवं ब्लॉक प्रमुख टीकाराम पटेल द्वारा कोटरा से किशोरपुरा संपर्क मार्ग पर नव पुल निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया जिससे लोगों को होने वाली समस्याओं से निजात मिल सके। वहीं विधायक जवाहरलाल राजपूत ने सिजारी से कोटरा संपर्क मार्ग पर पहुंचकर चैक डैम एवं रिपटा नव पुल निर्माण हेतु भूमि पूजन कर किया पुल के निर्माण कार्य का शुभारंभ तथा संबंधितों को कड़े निर्देश दिए गए कि पुल निर्माण जल्द पूर्ण करें। इसी क्रम में ग्राम एवनी में तालाब सौंद्रीकरण का भूमि पूजन किया वहीं विधायक जवाहरलाल राजपूत ने ग्रामीणजनों से मुलाकात की सरकार एवं विधायक जवाहरलाल राजपूत द्वारा कराए गए कार्यों की लोगों ने प्रशंसा करते हुए बधाई दी। इस मौके पर टीकाराम ब्लाक प्रमुख हम्मीर हरप्रसाद पटेल बाबूजी प्रधान एवनी संजय सिंह प्रधान इटायल गुड्डू पाठक अनूप पाठक विजम जीतू भगवान दास शर्मा कोटरा जाहर सिंह अजय लक्ष्मी नारायण मनोहर जगराम नरेंद्र सिंह श्यामलाल संत राम डीपी सिंह शैलेन्द्र सिंह अधिकारी राकेश पस्तोर नरेन्द्र सिंह राजपूत रोहित राजपूत लोकेंद्र राजपूत मुकूल प्रशान्त आदि मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.